राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी में 15 दिनों से चल रहे स्वच्छता पखवाड़े का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
15 सितंबर 2023
लोकेशन, चमन शर्मा आनी
आनी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी ने पंद्रह दिनों से चल रहे स्वच्छता पखवाड़े का पुरस्कार वितरण दिवस शुक्रवार को मनाया| इस अवसर पर विद्यालय की अनेक छात्राओं ने नाटक, भाषण, नृत्य,गीत इत्यादि के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया | कार्यक्रम का आरंभ +1 की छात्राओं नेहा और सुहानी ने संस्कृत के मंगल श्लोकों के उच्चारण से किया | विद्यालय में शास्त्री पद पर सेवारत हीरालाल शर्मा ने सूत्रसंचालन के साथ स्वच्छता पखवाड़े के इन 15 दिनों में विद्यालय में आयोजित किए गए कार्यक्रमों के बारे में सभी उपस्थित गणमान्यों को अवगत करवाया | इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य के. एस. जंबाल सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चमन शर्मा जी भी उपस्थित रहे |
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण के माध्यम से विद्यालय की छात्राओं को शारीरिक स्वच्छता के साथ – साथ अपने आस – पास के वातावर्ण को भी स्वच्छ रखने का सन्देश दिया और साथ ही अपने विद्यालय परिसर को स्वच्छ और सुन्दर रखने के लिए आवाहन किया | कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य और विद्यालयों प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया |
विद्यालय में प्रवक्ता पद पर सेवारत आदरणीय आचार्य विनोद जी ने छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत की गयी सुन्दर प्रस्तुतियों की सराहना करते छात्राओं का अभिनंदन करते हुए स्वच्छता के एक सन्देश के साथ सभी गणमान्यों का कार्यक्रम में उपस्थित होने पर धन्यवाद किया | कल्याण मंत्र के साथ स्वच्छता पखवाड़े का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ |