15 सितंबर 2023, जनक राज शर्मा, भराड़ी
भराड़ी जोन की अंडर-19 खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरहाणा में हुआ । शुभारंभ के मुख्य अतिथि जोगिंदर राव उपनिदेशक उच्च शिक्षा बिलासपुर ने शिरकत की । यह खेल कूद प्रतियोगिता विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं आयोजक सचिव रमेश संख्यान की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । दीप प्रज्वलित करके मुख्य अतिथि ने खेलों का शुभारंभ करने की घोषणा की ।
स्थानीय विद्यालय की बच्ची बाणी शर्मा ने अपनी कविता “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ” सुनाकर वाहवाही लूटी । साथ में विद्यालय की बच्चियों ने पंजाबी गिद्दा पेश किया । जोकि बहुत ही सराहनीय रहा । खेल प्रभारी परशुराम अवार्ड विजेता जगदीश राव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में 15 विद्यालयों के 202 बच्चे भाग ले रहे हैं । जिसमें वॉलीबॉल , बैडमिंटन , कबड्डी और खो खो की प्रतियोगिता करवाई जा रही है । शुरुआत में वॉलीबॉल का पहला मैच सलाहों और डंगार के बीच में हुआ । जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगार विजेता रही । दूसरा मैच कठलग और तलवाड़ा के बीच हुआ । जिसमें कठलग विजेता रहा ।
खो खो का एक मैच हुआ । जो मरहाणा और कठलग के बीच हुआ । जिसमें मरहाणा की टीम विजेता रही ।
कबड्डी के तीन मैच हुए । जिनमें भराड़ी और बरोटा में मुकाबला हुआ । जिसमें भराड़ी टीम विजेता रही । दूसरा मैच मोरसिंघी और सलाहों जिसमें मोरसिंघी की टीम विजेता रही । तीसरा मैच कोट और डंगार के बीच हुआ । जिसमें डंगार विजेता रही ।
बैडमिंटन के तीन मैच हुए । पहला मैच में कोट और राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल घंडालवीं के बीच हुआ । जिसमें कोट की टीम विजेता रही । दूसरा मैच डूमैहर और बरोटा के बीच हुआ । जिसमें डूमैहर की टीम विजेता रही । तीसरा मैच भराड़ी और मरहाणा के बीच हुआ । जिसमें भराड़ी टीम विजेता रही ।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रधान दिव्य दर्शन शर्मा , बीडीसी सदस्य शिल्पा ठाकुर , पंचायत प्रधान जगत सिंह ठाकुर , उप प्रधानाचार्य राजकुमार कश्यप , पूर्व प्रधानाचार्य जगजीत सिंह , डॉ संजीव ठाकुर , अमर सिंह , नंदलाल ठाकुर, खेल प्रभारी परशुराम अवार्ड विजेता जगदीश राव , डीपी अश्वनी शर्मा , पवनवीर , अमरजीत , संजय शर्मा , नरेंद्र ठाकुर , अंजू पाठक , राकेश शर्मा , शशि पाल चड्डा , राजकुमार , अनिल कुमार , सुनील चड्डा, रमन शर्मा सहित स्थानीय जनता और बच्चे तथा समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा ।