हिंदी भारतीय गणराज्य की राजभाषा के साथ विश्व भाषा बनने की ओर अग्रसर – डॉ. अनीता शर्मा
लोकेशन चमन शर्मा आनी
आनी राजकीय महाविद्यालय आनी में हिंदी दिवस एवं हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनीता शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। अपने उदबोधन में उन्होंने हिंदी भाषा की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी भारतीय गणराज्य की राजभाषा तो है ही साथ ही एक विश्व भाषा के रूप में स्थापित होती जा रही है। इस दौरान उन्होंने अपनी विदेश यात्राओं का जिक्र करते हुए विभिन्न देशों के महाविद्यालय-विश्वविद्यालयों में हिंदी के पठन-पाठन की स्थिति से भी छात्रों को अवगत कराया। इस अवसर पर हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर निर्मल सिंह शिवांश ने हिंदी दिवस मनाने की वर्तमान प्रासंगिकता पर अपना व्याख्यान छात्रों को दिया। हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम में छात्रों के लिए आयोजित की गई भाषण प्रतियोगिताओं में साक्षी ठाकुर ने प्रथम स्थान, तथा योगेश्वरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। काव्य पाठ में चन्द्रेश कुमारी ने प्रथम तथा योगेश्वरी ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार निबंध लेखन में साक्षी ने पहला, अंकिता ने दूसरा तथा नारा लेखन में साहिल ने प्रथम तथा योगेश्वरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या डॉ. अनीता शर्मा ने सभी विजेता छात्रों को अपने करकमलों से पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। हिंदी पखवाड़ा में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में भूगोल विभाग से प्रोफेसर धर्मकीर्ति नेगी तथा अंग्रेजी विभाग से प्रोफेसर रोहित कटोच ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक तथा गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *