*हिमाचल प्रदेश वन अकादमी सुन्दरनगर को मिले 44 वन राजिक प्रशिक्षु।*

सुंदरनगर, 12 सितंबर 2023।
सुंदरनगर स्थित हिमाचल प्रदेश वन अकादमी में वर्ष 2023-25 सत्र के लिये विभिन्न राज्यों से 44 वन राजिक प्रशिक्षु वन परिक्षेत्र अधिकारियों के 18 माह का प्रशिक्षण कोर्स के लिये मनोनीत हुए हैं। इस प्रशिक्षण कोर्स के लिए वन निदेशालय, देहरादून द्वारा प्रायोजित ओडिसा से 27, उत्तर प्रदेश से 11, महाराष्ट्र से 04, केरल और छत्तीसगढ़ से एक-एक प्रशिक्षु मनोनीत किया है। अभी तक कुल 37 वन राजिक प्रशिक्षु हि० प्र० वन अकादमी सुन्दनगर में हाजिर हो गये हैं।

प्रदीप ठाकुर, भा०व० से०, अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल (अनु0 एवं प्र०) एवं निदेशक हिमाचल प्रदेश वन अकादमी सुन्दरनगर द्वारा हिमाचल प्रदेश वन अकादमी सुन्दरनगर में वन परिक्षेत्र अधिकारियों का 18 माह का प्रशिक्षण कोर्स (आठवां बैच) का विधिवत् उद्घाटन किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में वन राजिक प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के दौरान आदर्श व्यवहार अपनाने व प्रशिक्षण सम्बन्धी नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा तथा वन सेवा में आने के लिये बधाई दी। उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए कहा।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश वन अकादमी सुन्दरनगर के संयुक्त निदेशक सुभाष पराशर, हि०प्र०व० से०, उप-निदेशक सर्व पीयूश कुमार, हि०प्र०व०से०, देवेन्द्र सिंह डोगरा, हि०प्र०व० से० व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *