स्थानीय केन्द्र प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने किया फुल मालाओं से राज्य पुरस्कार सम्मानित प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान का स्वागत
लोकेशन ,चमन शर्मा आनी
आनी जिला कुल्लू के आनी मुख्यालय में स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान की कार्य प्रणाली और स्कूल प्रबंधन काबिले तारीफ रहा है। आनी स्कूल ब्लॉक लेबल से लेकर राष्ट्र स्तर तक अपना दबदबा बना चुका है। शिक्षक दिवस पर प्रदेश के शिक्षकों को राज्य पुरस्कार दिया गया है जिसमें आनी के अमर चंद चौहान को भी बेस्ट टीचर का अवार्ड मिला है। इसी खुशी पर मंगलवार को स्थानीय केंद्र पाठशाला के शिक्षकों,छात्रों व स्कूल प्रबंधन समिति अभिभावकों ने राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक अमर चंद चौहान का फुल मालाओं ढोल नगाडो से भव्य स्वागत किया गया। स्कूल के केंद्र शिक्षक देवेंद्र शर्मा ने सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा की अमर चंद चौहान जिन्होंने प्राइमरी स्कूल से बच्चो को पढ़ाने का कार्य शुरु किया था।केंद्र शिक्षक के सहयोगी शिक्षकों ने भी सम्मानित शिक्षक का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। केन्द्र शिक्षक देवेंद्र शर्मा ने कहा की आनी स्कूल के कर्मठ ईमानदार प्रिंसिपल अमर चंद चौहान प्रेमभाव से स्टॉफ और स्कूली बच्चों से व्यवहार करते आए है। विधालय परिवार मिलजुल कर काम करते आए है। इस स्वागत कार्यक्रम में शामिल सभी छात्रों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए अमर चंद चौहान ने कहा की ये राज्य पुरस्कार आउटर सिराज को मिला है जहाँ मेहनती स्टॉफ मेहनती छात्र मौजूद है। मेने बच्चो के विकास और शिक्षा के मंदिर स्कूल के लिए हमेशा काम किया है आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने प्रदेश सरकार् शिक्षा विभाग का राज्य पुरस्कार देने पर आभार जताया है। अमर चंद चौहान ने केंद्र शिक्षकों का सम्मान और स्नेह देने के लिए धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में मुख्याध्यापक देवेन्द्र शर्मा ,परस राम ठाकुर,रमा देवी, अर्चना सोनी, रोहित ठाकुर, कुन्दन शर्मा,तेज राम ठाकुर,दीग विजय , पप्पू सत्या आदि उपस्थित थे।
