सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय हटवाड़ ने जीते 39 स्वर्ण व 19 रजत पदक
12 सितंबर 2023,जनक राज शर्मा, भराड़ी
सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय बरोटा में 9 सितंबर 2023 को संकुल स्तरीय एक दिवसीय एथलेटिक्स खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे संकुल के सात विद्यालयों की प्रतिस्पर्धा करवाई गई । इसमें बच्चों ने कई प्रकार की खेलों में भाग लिया। जिनमें दौड़ , गोला फेंक , चक्का फेंक , भाला फेंक , लंबी कूद , ऊंची कूद , बाधा दौड़ और त्रिकूट आदि खेलों में भाग लिया । जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय हटवाड़ के बच्चों ने विभिन्न खेलों में 39 स्वर्ण पदक और 19 रजत पदक प्राप्त करके पूरे संकुल में अपना दबदबा बनाया । समस्त विद्यालय परिवार , अभिभावकों तथा बच्चों के लिए यह बहुत ही गर्व का विषय है । बाल वर्ग में आदिल सर्वश्रेष्ठ एथलीट और किशोर वर्ग में सक्षम कुमार सर्वश्रेष्ठ एथलीट रहे । इस उपलक्ष पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया गया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद भारद्वाज ने सम्मान समारोह में कहा कि सरस्वती विद्या मंदिरों में शिक्षा व संस्कारों के साथ-साथ इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है । जिससे बच्चों का शैक्षणिक विकास के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है । भारद्वाज ने कहा कि इस सफलता के लिए विद्यालय समिति , विद्यालय परिवार , बच्चे व अभिभावक बधाई के पात्र हैं । जिन सभी के सहयोग से यह सफलता हासिल हुई । स्वर्ण पदक विजेताओं बच्चों का चयन जिला स्तर के लिए सरस्वती विद्या मंदिर बिलासपुर में 12 सितंबर 2023 को आयोजित प्रतियोगिता के लिए हुआ ।