नगर परिषद नेरचौक वार्ड न. 4 की स्थानीय जनता ने सीसीटीबी कैमरा लगवा कर स्वच्छता प्रहरी बनने का लिया संकल्प
नेरचौक 10 सितम्बर 2023
नेरचौक नगर परिषद के वार्ड चार की जनता ने खुले में कचरा फैंके वालों पर नकेल कसने के लिए स्वयं से प्रयास शुरू किए हैं। खुले में कूड़ा कचरा फेंकने वालों पर नकेल कसने के लिए लोगों ने आपसी सहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगा दिया है। लोगों का यह सराहनीय प्रयास सभी के लिए प्रेरणा बन रहा है।
नेर चौक वार्ड 4, के एसडीएम कार्यालय व प्रेस क्लब वाले मार्ग पर लोग कूड़ा कचरा खुले में फेंक रहे हैं। जिस से यहां हरबसमय गांधी का आलम रहता है। रोजाना यहां पर सैकड़ों लोग गुजरते हैं। शिक्षण संस्थान,एसडीएम ऑफिस व कई लोगों ने किराए के कमरे लिए हुए है। लेकिन कूड़ा कचरा खुले में होने के कारण यहां पर बदबू फैली रहती है। रास्ते में गंदगी फैली रहती है। जिस से स्थानीय लोग बहुत परेशान हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नेरचौक,अपने आस पास की सफाई रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। अगर सभी को अपनी जिम्मेदारी का अहसास होता तो क्षेत्र की स्थानीय जनता को यह कदम उठाने की जरूरत नहीं होती। अपना घर तो जरूर साफ करता है। लेकिन अपनी सारी गदंगी कूड़ा कचरा बाहर गलियों, सड़को और चौराहों पर फेंक देते है। लोग नही सोचते की पूरा देश ही हमारा घर है, इसे साफ रखना भी हमारा ही काम
शालिनी राणा पार्षद नगर परिषद नेरचौक वार्ड चार ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा किया गया प्रयास बहुत सराहनीय है। आने वाले समय में सभी चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के प्रयास के लिए नगर परिषद ने दृढ़ संकल्प लिया है और मकान मालिको से भी अपील की है कि किसी घर में 15-20 परिवार किराएदार रह रहे हैं सभी से निवेदन है कि कचरा कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में ही देन खुले में कूड़ा कचरा डालने पर जुर्माना लगाया जाएगा