बग्गी स्कूल में दया राम को मिली प्रधान पद की कमान
यादव ,धनोटू ,5 सितंबर 2023
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी में मंगलवार को एसएमसी के अध्यक्ष पद हेतु संपन्न चुनावों में दया राम ने बसंत लाल को 30 मतों के अन्तराल से हराया। दया राम को 48 और बसंत लाल को 18 मत मिलें।।मतदान प्रक्रिया में कुल 66 अभिभावकों ने हिस्सा लिया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी में मंगलवार को शिक्षा सवांद के साथ एसएमसी के रिक्त पड़े पदो को भरने के लिए आम सभा का आयोजन किया गया। मगर एसएमसी प्रधान पद के लिए कमेटी के लिए बसंत लाल व दया राम द्वारा दावेदारी जताने के चलते आम सहमति न बन पाने के कारण चुनावी प्रक्रिया का सहारा लेना पड़ा। दोपहर बाद दया राम को 48 मतों से विजेता घोषित किया गया। इसके अलावा एसएमसी में
सदस्य के खाली पड़े पदो को भी भरा गया। एसएमसी के नवनियुक्त अध्यक्ष दया राम ने बताया कि बच्चों के सर्वंगीन विकास के लिए पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाएग। अध्यापकों और अभिभावकों व बच्चों के साथ तालमेल विठाकर शिक्षा मे गुणवता लाई जाएगी।
इस मौके पर उप प्रधान पंचायत बग्गी दया राम, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष बबलु भारद्वाज के अलावा पाठशाला स्टाफ सहित काफी तादाद में अभिभावक मौजूद रहे।
