चमन शर्मा बने गर्ल्स स्कूल आनी की एसएमसी के अध्यक्ष

5 सितंबर 2023 आनी,ब्यूरो

मंगलवार को आनी के गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की एसएमसी की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें एसएमसी की पिछली कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिसमें पत्रकार चमन शर्मा को सर्वसम्मति से एसएमसी कार्यकारिणी का नया अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुन लिया गया।जबकि जीवानन्द,राम सिंह, मधुबाला , मनीराम, चंपा ठाकुर, प्रवीण कुमारी, रमेश चंद,लोभू राम,ज्ञान चन्द, रामकृष्ण ठाकुर, अंजू शर्मा,सुषमा, हीरा लाल, राजेश ठाकुर, सुनीता ठाकुर, आदि को सदस्य चुना गया।जबकि ग्राम पंचायत आनी के प्रधान लाल सिंह को पदेन सदस्य, प्रधानाचार्य खेम सिंह जम्वाल को पदेन सचिव,प्रवक्ता श्यामानन्द को कार्यकारी सचिव,विनय दत्त को तकनीकी सदस्य बनाया गया।जबकि फ़क़ीर चन्द वर्मा और पपु सत्या को सलाहकार चुना गया।

इस अवसर पर एसएमसी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चमन शर्मा ने कहा की स्कूल शिक्षा का मंदिर है जहाँ पर गांव की होनहार बेटियां संस्कारित शिक्षा प्राप्त कर रही है खेलों,शिक्षा,सांस्कृतिक स्पर्धा में भी हमेशा अव्वल रहती है।
उन्होंने कहा कि स्कूल के उत्थान के लिए उनसे जो बन पड़ेगा हमेशा तत्पर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *