5 सितंबर 2023 ,जनक राज शर्मा, भराड़ी

अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव एवं छिंज मेला कमेटी भराड़ी ने मेला कमेटी अध्यक्ष करतार सिंह चौधरी तथा समाजसेवी व मेला कमेटी के वरिष्ठ सदस्य कमलदेव राव की अध्यक्षता में प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बारिश से आई आपदा में हुए जान माल के नुकसान के मद्देनजर आपदा से प्रभावित लोगों के लिए मेला कमेटी द्वारा एक लाख एक हज़ार रुपये की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देने के लिए एकत्रित की गई। जिस सदर्भ में आज अजमेरपुर मेला कमेटी के अध्यक्ष व सदस्यों ने हिमाचल प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रस्तावित दो दिवसीय ज़िला हमीरपुर के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र नादौन के विश्राम गृह में एक लाख एक हज़ार की धनराशि चैक के माध्यम मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की। जिस पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अजमेरपुर मेला एवं छिंज कमेटी भराड़ी ने मेला कमेटी अध्यक्ष करतार सिंह चौधरी, तथा विशेष रूप से उपस्थित समाजसेवी व मेला कमेटी के वरिष्ठ सदस्य कमलदेव राव व कमेटी के सदस्यों का आपदा की इस घड़ी में सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।
वही इसी दौरान एक्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन भराड़ी के प्रधान आजाद चंद वर्मा व साथ सदस्यों ने भी 51,000/- की धनराशि चेक के माध्यम मुख्यमंत्री राहत कोष में मुख्यमंत्री को दी। इस अवसर पर करतार सिंह चौधरी, कमलदेव राव, अमीचंद सोनी, दिनेश शर्मा, अजय शर्मा, नंदलाल शर्मा, डॉ राजकुमार शर्मा, जगननाथ शर्मा, प्रेम सागर, तिलक, सुभाष, मंजीत चौधरी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *