3 सितंबर 2023 ,जनक राज शर्मा, भराड़ी
जिला बिलासपुर प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष रमेश शर्मा की अध्यक्षता में विधायक आदरणीय राजेश धर्मानी के साथ मिला। इस मौके पर उन्होंने प्राथमिक शिक्षक संघ की विभिन्न मांगों पर विस्तार से चर्चा की । जिला मीडिया प्रभारी खूब सिंह ठाकुर ने जानकारी दी कि जिला बिलासपुर प्राथमिक शिक्षकों ने प्राथमिक शिक्षा संघ जिला प्रधान रमेश शर्मा की अध्यक्षता में एक मुहिम चलाई जिसके अंतर्गत सभी अध्यापकों ने हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री आपदा कोष के लिए धनराशि इकठ्ठा की। इसके अतिरिक्त शिक्षा खंड घुमारवीं द्वितीय एवं शिक्षा खंड घुमारवीं प्रथम में कुछ मध्यान भोजन बनाने वाले कार्यकर्ताओं के मकान भारी बरसात के कारण गिर गए थे उनकी मदद करने के लिए भी अध्यापकों द्वारा राशि इकट्ठी की गई थी । इस मौके पर विधायक राजेश धर्माणी के माध्यम से जिला अध्यक्ष ने सभी अध्यापकों की तरफ से अपने कार्यकारिणी के साथ मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 1,01000 रुपए की राशि का चेक भेंट किया। इसके अलावा शिक्षा खंड घुमारवीं प्रथम से मध्यान भोजन कार्यकर्ता विमला देवीराजकीय प्राथमिक विद्यालय भराड़ी का मकान भारी बरसात के कारण गिर गया था । उसको अध्यापकों के द्वारा 1,01,000 रुपए की सहायता राशि का चेक भेंट किया गया ।
घुमारवीं द्वितीय शिक्षा खंड से कमलेश कुमारी राजकीय प्राथमिक पाठशाला जोर पलाखी में मध्यान भोजन कार्यकर्ता है । उनका मकान भी इस भारी बरसात में गिर गया था । उनको भी घुमारवीं-2 के अध्यापकों के द्वारा 42,910 रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया ।
संध्या देवी राजकीय प्राथमिक पाठशाला चवाडी में मध्यान भोजन कार्यकर्ता है उनका मकान भी इस भारी बरसात के कारण गिर गया था । उन्हें भी घुमारवीं-2 के अध्यापकों के द्वारा 42,910 रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई ।
जिला अध्यक्ष रमेश शर्मा के द्वारा संवेदना चैरिटेबल सोसायटी घुमारवीं को विधायक महोदय के हाथों 11000 रुपए की धनराशि दान की गई। जिला बिलासपुर के सभी 6 शिक्षा खंडों में कार्यरत अध्यापकों ने सहयोग करके यह लगभग 3,00,000 रुपए की राशि विधायक महोदय के हाथों वितरित की। इस नेक कार्य के लिए विधायक महोदय ने सभी अध्यापकों की प्रशंसा की और इस आपदा की घड़ी में पीड़ित परिवारों और सरकार का सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि आगे भी इसी प्रकार की मदद जारी रहेगी। इस प्रकार के सहयोगात्मक कार्य बाकी लोगों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनते हैं। इस मौके पर विशेष रूप से सभी छह शिक्षा खंडों के अध्यक्ष नरेश राणा, जोगिंदर पाल ,बसंत ठाकुर ,अनिल शर्मा, होशियार सिंह ठाकुर ,राजेंद्र राणा के अलावा राकेश पटियाल , सुशील कुमार कोषाध्यक्ष , असुनील शर्मा संरक्षक ,बाबूलाल उपाध्यक्ष ,राजीव शांडिल, प्रवीण कुमार ,जसपाल, संजीव गौतम, सुरजीत कुमार ,राजकुमार ,रफी मोहम्मद ,अनिल कुमार सहित अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे।