शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी का पहला जत्था मणिमहेश के लिए रवाना।

1 सितंबर 2023

जनक राज शर्मा / विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी का पहला जत्था मणिमहेश के लिए रवाना।
समिति अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लंगर सेवा के लिए भराड़ी से लंगर को रवाना किया गया है,लंगर हड़सर से आगे दुनाली जगह पर लगाया जाता है ताकि मणिमहेश यात्रा में आने जाने वाले यात्रियों को भोजन सुविधा मिल सके,उन्होंने बताया लंगर समिति स्थानीय जनता के सहयोग से कार्य करती है ,इसमें दिल्ली,हमीरपुर, भोरंज ,बिलासपुर आदि बहुत से क्षेत्रों से लोग सहयोग करते है जिसकी वजह से शंकर सेवा समिति निरंतर जनसेवा में लगी है।मनोहर शर्मा ने बताया कि लंगर सेवा के अलावा रक्त दान शिविर,अनाथ व गरीब बच्चों की शिक्षा व गरीब लड़कियों की शादी के लिए भी समिति सहयोग करती है।उन्होंने बताया कि लंगर 4 सितंबर से शुरू 22 सितंबर तक सेवा करेगा।उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष कमरुनाग व शिकारी देवी में भी समिति द्वारा लंगर सेवा की जाती है।इस अवसर पर सोमदत्त शर्मा,कामराज ,सुरेश शर्मा, अशोक बांथरा,पंकज बांथरा,संजीव चौधरी,कमलेश,सोहन लाल,सहित काफी सँख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *