दो सप्ताह से गिरे डंगे को ठीक कराने की गुहार
लक्कड़ी की पुलिया बनाकर जोखिम उठाकर जाने को मजबूर हैं लोग
लोकेशन चमन शर्मा आनी
आनी। आनी कस्बे के नालदेरा में भैरड नाला के साथ भारी बरसात के कारण पैदल रास्ते का डंगा गिर गया है। डंगा गिरे करीब दो सप्ताह हो चुके हैं।
लेकिन डंगा अभी तक नहीं लग पाया है। फलस्वरूप इस रास्ते हो कर नालदेहरा, दोगरी, खौड़ा,शैरड़, पारला नालदेहरा,कटाह आदि गांवों से कस्बे के विभिन्न स्कूलों की ओर आने वाले सैंकड़ों छात्र-छात्राओं के अलावा इन गांवों के राहगीरों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पप्पू सत्या सहित अन्य लोगों का कहना है कि इस रास्ते होकर जाने के लिए क्षतिग्रस्त डंगे के स्थान पर लक्कड़ी की एक पुलिया बनाई गई है, जो जोखिम भरी है।
उन्होंने प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन से मंग की है कि इस डंगे को जल्द लगाया जाए, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।
वहीं इस बारे में एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने बताया कि इस आपदा के दौरान ऐसे कार्यों को बीडीओ आनी के माध्यम से डीसी कुल्लू के कार्यालय में प्रोपोजल भेजे जाएंगे, ताकि समय रहते क्षतिग्रस्त रास्तों आदि की मरम्मत हो सके।
