रत्ती से बिजली की तारे चोरी
नेरचौक, 19 अगस्त
बल्ह विधानसभा के रति से बिजली की तारे चोरी हो गई है जानकारी के अनुसार नेरचौक बिजली विभाग के कर्मचारी गांव रत्ती मे पिछले 2 दिनों से अपनी 33के.वी. लाइन की तारों की मुरमत कर रहे थे । जिसके लिए उन्होंने अपनी तारों को लगभग 100 मीटर दूर रखा था , जिनको चोर चोरी करके ले गए हैं सहायक अभियंता इं.चिंतन प्रकाश विद्युत उप मंडल रिवालसर ने इस संबंध में बल्ह थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि रति गांव से बिजली विभाग की लगभग 1 लाख 70 हजार रुपए की तारे चोरी करके ले गए हैं पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है ।