19 अगस्त 2023

घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी ने आज पपलाह ,छत, सडयार पंचायत में बारिश से हुए भारी नुकसान का जायजा लिया और प्रभावितों से मिलकर उन्हें विश्वास दिलाया कि आपदा के इन दुखत क्षणों में प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है व प्रभावितों को विशेष सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले 50 वर्षों में यह राज्य की सबसे विनाशकारी प्राकृतिक आपदा है तथा इससे घरों और फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है उन्होंने कहा कि राहत और मुआवजे के तौर पर इन क्षेत्रों के लिए एक विशेष पैकेज प्रदान किया जाएगा । और इसके तहत इस क्षेत्र के प्रभावितों को भी मुआवजा प्रदान किया जाएगा ।
राजेश धर्माणी ने कहा कि पपलाह ,छत, सडयार धेनुआ,जुनाला आदि गांव में बारिश से काफी कहर बरपा है यहां लोगों के घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है तथा पशु शालाएं ढह गई है और फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है और ड़गे पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रभावित परिवारों के पुनर्वास मरम्मत और राहत कार्यों के लिए सक्रिय और गंभीर रूप से कार्य कर रही है राज्य सरकार की ओर से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के लिए प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं और राज्य सरकार प्रभावितों की सहायता के लिए उनके साथ दृढ़ता से खड़ी है उन्होंने कहा कि हादसे में बहुमूल्य जान जाने कि पैसे से भरपाई नहीं की जा सकती लेकिन राज्य सरकार प्रभावितों के घाव पर मरहम लगाने का काम करेगी उन्होंने कहा कि प्रभावितों को घर बनाने के लिए राज्य सरकार से उचित आर्थिक मदद प्रदान करेंगी धर्माणी ने यह भी कहा कि इस आपादा का वैज्ञानिक कारण जानना जरूरी है ताकि सरकार उस पर उचित कार्यवाही कर जानमाल के नुकसान को भविष्य में कम कर सके।
साथ में उन्होंने विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस आपदा की घड़ी में सभी विभाग जिसमें राजस्व विभाग ,पीडब्ल्यूडी, आईपीएच ,बिजली विभाग, एचआर टीसी, स्वास्थ्य विभाग, आदि सभी विभाग कंधे से कंधा मिलाकर अपनी जान को जोखिम में डालकर दिन रात प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं और सड़क बिजली पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए रात दिन कम कर रहे हैं
क्षेत्र में सड़कों को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही इन सुविधाओं को सुचारू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *