विधायक नाचन के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व कर्मचारी को धमकाने के खिलाफ एफ आई आर दर्ज

नेरचौक, 18 अगस्त

उपमंडल बल्ह में गत रोज तिरपाल आवंटन को लेकर हुए हंगामे मामले में विधायक नाचन विनोद कुमार के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारियों को धमकाने के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है पुलिस ने यह एफ आई आर संयुक्त पटवारी एवं कानून को महासंघ के जिला प्रधान दीनानाथ शर्मा की शिकायत पर दर्ज की है संयुक्त पटवार एवं कानूनगो संघ के जिला प्रधान और समस्त कर्मचारी व पटवारी दोपहर के समय बल्ह थाना में पहुंचे लेकिन देर शाम तक उनकी शिकायत व उनके पक्ष को पुलिस ने नहीं सुना और रूस्ट होकर होकर लगभग 7 घंटे बाद सभी एसडीएम कार्यालय पहुंच गए जहां पर देर शाम लगभग 7 बजे के करीब एफआईआर की कॉपी पुलिस लेकर आई और शिकायतकर्ताओ को दी पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 506, 364,353,332,189 व 186 के तहत एफ आई आर दर्ज की है बता दें कि गत रोज कुछ लोगों की शिकायत जिनको की आपदा के लिए मिलने वाले तिरपाल प्रशासन समय पर मुहया नहीं करवा पा रहा था उनकी समस्या को लेकर नाचन के विधायक तहसील कार्यालय व एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे थे जहां उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों अधिकारियों से जवाब तलवी करते हुए प्रभावितों को तिरपाल आवंटन को लेकर पक्षपात होने की समस्या को उठाया था जिस पर कार्यालय में स्थिति तनावपूर्ण व हंगामा पूर्ण बन गई थी और सभी कर्मचारियों ने एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक कर विधायक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और सरकारी कर्मचारियों को धमकाने के खिलाफ शिकायत करने का निर्णय लिया तथा यह अल्टीमेटम दिया था अगर विधायक इस गैर जिम्मेदाराना रवैये के खिलाफ सार्वजनिक माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की दर्ज करवाई जाएगी जिस पर शुक्रवार देर शाम को बल्ह थाना में एफआईआर दर्ज हो गई है।

समृतिक नेगी एसडीएम बल्ह ने कहा कि विधायक नाचन विनोद कुमार द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारी को धमकाने के खिलाफ बल्ह थाना में संयुक्त पटवारी एवं कानुनगो महासंघ द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *