सुंदर नगर में अभी भी ठप पड़ी है यातायात व्यवस्था
परिवहन निगम की बस सेवा नहीं हो पाई बहाल
लोकल रूट पड़े हैं बंद, लॉन्ग रूट पर भेजी बसे
धीरे-धीरे वापस लौट रही हैं लोकल रूट की बसें
भूस्खलन का दंश झेलने पर मजबूर है आम जनता
सुंदर नगर 16 अगस्त

सुंदरनगर उपमंडल में भारी बारिश व भूस्खलन का कहर 4 दिन उपरांत भी जारी है। परिवहन व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। उप मंडल की सभी सड़कों पर भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध होने के कारण निगम की बसें लोकल रूट पर नहीं चल रही है। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। आम जनता को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने दिल्ली हरिद्वार चंडीगढ़ तथा अंबाला सहित लॉन्ग रूट पर बस सेवा बहाल कर दी है। मगर सभी लोकल रूट बंद है। ट्रायल के तौर पर सुंदर नगर से घुमारवी के लिए एक बस वाया डेहर होकर निगम ने गत दिन भेजी है जो सुरक्षित वहां पहुंच गई है। इसके अलावा लोक रूट पर फंसी सभी बसों को रूट बहाल होते ही वापिस बस अड्डे पर लाने के चालक परिचालकों को निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके तहत आज 6 बसे अड्डे पर पहुंच गई है जबकि कुछ और रूटों से भी बसों के वापस बस अड्डे पहुंचने की संभावना है। निगम ने सुंदर नगर शहर में दो मुद्रिका बसे चलाई है जो कॉलोनी से एमएलएसएम कॉलेज से कॉलोनी तथा कॉलोनी से ललित चौक होकर चतरोखड़ी चौक तक अपनी सेवाए दे रही है। इसके अलावा यात्रियों की भारी डिमांड के चलते बिलासपुर के लिए भी एक बस सुंदर नगर निगम की भेजी गई है। यही नहीं सुंदर नगर डिपो की एक बस सुंदर नगर से थुनाग के लिए वाया डडोर होकर भेजी गई जो थुनाग तक सुरक्षित पहुंच गई है। जिससे स्पष्ट हो गया है कि भारी भूस्खलन के कारण जो डडोर चैक चौक से थुनाग तक मार्ग बंद हो गया था वह भी यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। उधर मंडी जोगिंदर नगर रोड खराब होने के कारण सुंदर नगर डिपो की 4 बसे जोगिंदर नगर में फंसी है जिन्हें निगम द्वारा जोगिंदर नगर से कटडा,चंबा व पठानकोट के लिए चला रहा है।
बॉक्स
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें तो लोकल रूट पर बिल्कुल बंद है मगर मंडी सुंदरनगर रोड पर बुधवार को प्राइवेट बस सेवा बहाल हो गई कुछ निजी बस चालकों ने मंडी सुंदर नगर रोड पर बसें चलाई जिससे मंडी सुंदर नगर आने जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिली।
बॉक्स
भारी बारिश और भूस्खलन से चारों ओर की सड़कें जगह जगह अवरुद्ध हो गई है जिस वजह से निगम की कई बसें अभी रूटों पर ही फंसी हुई है। जैसे-जैसे रूट बहाल हो रहे हैं लोकल रूटों की बसों को वापिस बस अड्डे पर बुलाया जा रहा है। थोड़ा समय लगेगा जैसे-जैसे सड़कें खुल जाएंगी बस सेवा भी पुनः बहाल कर दी जाएगी।
नरेश कुमार
अड्डा प्रभारी, बस अड्डा
सुंदर नगर
फोटो कैप्शन: सुंदर नगर: लोकल रूट से वापस आकर बस अड्डे पर खड़ी निगम की बसें (जबना)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *