16 अगस्त 2023

उपतहसील भराड़ी के तहत ग्राम पंचायत घंडालवीं के गांव समलाह में गत रात लगभग 10:30 के करीब स्लेटनुमा दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया । ग्राम पंचायत प्रधान सरला चौहान व उप प्रधान अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि कश्मीर चंद पुत्र सीताराम गांव समलाह का मकान व गौशाला जलकर राख हो गए । साथ ही गौशाला में बंधे पशुओं को गांववासियों के सहयोग से रात को बाहर निकाला गया और काफी देर के बाद आग पर काबू पाया गया । लेकिन फिर भी सारा सामान जलकर राख हो गया बताया जा रहा है कि लगभग 2 से ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है आग बुझाने में स्थानीय लोगों का काफी सहयोग रहा । जानकारी के अनुसार यह परिवार अति गरीब परिवार है और परिवार का मुखिया बिस्तर पर बीमारी की वजह से पड़ा हुआ है । इसके बारे में पंचायत प्रतिनिधियों व राजस्व विभाग को भी बताया गया । राजस्व विभाग से पटवारी शशि जसवाल ने मौका देखा और फौरी राहत के तौर पर 5000 रुपए तथा एक तिरपाल दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *