बारिश ने रोका निगम का पहिया
निगम के सभी रूट हुए ठप
बारिश से निगम को 55 लाख का हुआ नुकसान
सुंदरनगर 14 अगस्त
भारी बारिश के कारण सुंदर नगर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों का घर से निकला मुश्किल हो गया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम की सभी 155 रुठ ठप हो गए हैं। लगातार हो रही बारिश के चलते निगम प्रबंधन ने सभी चालक व परिचालकों को बसों को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करने के निर्देश जारी किए है जिससे निगम की सभी बसें खड़ी हो गई है। अचानक आए निगम प्रबंधन के फरमान से लोकल रूट पर चलने वाली सभी 53 गाड़ियां खड़ी हो गई है जिसमें 22 गाड़ियां रास्ते में खड़ी है जबकि 31 गाड़ियां जिस स्थान पर गई थी उसी पर खड़ी भी है। अकेले सुंदर नगर करसोग रोड पर 11 गाड़ियां रुकी हुई है जिनमें कटेरू, पौडाकोठी, डोलाधार,रोहांडा नीहरी,तातापानी व पंडार रूट शामिल है। सुंदर नगर डिपो की प्रदेश से बाहर कोई भी गाड़ी नहीं रुकी है। रात्रि बस सेवा वाली दिल्ली, हरिद्वार व चंडीगढ़ से गाड़ियां वापस आ गई है।
बॉक्स
भारी बारिश व जगह-जगह हो रहे भूस्खलन के मध्य नजर सभी रूटों की बसों को बंद करने के आदेश मिले हैं जिसके आधार पर सभी चालक परिचालको को गाड़ियां जहां भी है वही सुरक्षित जगह पर खड़ा करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आम जनता से अपील है कि इस संकट की घड़ी में सचेत रहें तथा निगम का सहयोग करें बस सेवा ना चलने से यात्रियों को जो असुविधा हो रही है उसके लिए निगम को बेहद अफसोस है मगर मजबूरन बसो को खड़ी करने का निर्णय लेना पड़ा है। राजकुमार पाठक
उप मंडलीय प्रबंधक,
हिमाचल पथ परिवहन निगम सुंदर नगर
बॉक्स
यात्रियों को हुई भारी परेशानी भारी बारिश व जगह-जगह हो रहे भूस्खलन से सुंदर नगर उपमंडल के अधिकांश सड़क मार्ग बंद होने से सोमवार को निगम द्वारा बसों को न चलाने का फैसला लेने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्री दिनेश अलका, सोनम, बबीता तथा मीना ने बताया कि इन्हें चंडीगढ़ जाना था मगर सेवा बंद होने के कारण इन्हें भारी परेशानियों से जुड़ना पड़ रहा है।
