भूस्खलन से सुंदर नगर व नाचन में हुआ करोड़ों रुपए का नुकसान
लोगों के घरों में घुसा मलवा,
खतरा बरकरार
गौशाला व रसोईघर ढहे, कई घरों को आई दरारें
सुंदर नगर 12 अगस्त , बीना चौहान,सुंदर नगर

उपमंडल के तहत विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर व नाचन में शुक्रवार दिन रात को हुई भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है भूस्खलन से ग्रामीणों के रसोईघर ढह गए जबकि कई घरों को दरारें आ गई है।साथ ही भूस्खलन से अभी भी कई घरों को खतरा बना हुआ है। उपमंडल की कनेड पंचायत के त्रोट गांव में तीन स्थानों पर भारी भूस्खलन हुआ है जिससे कृष्ण चंद्र सुपुत्र परशु राम के घर में मालवा घुस गया है साथ ही रसोई घर गिर गया है और घर में रखा हुआ सामान बुरी तरह से खराब हो गया है। इसके अलावा ग्रामीणों की जमीनों को यहां भारी भूस्खलन से नुकसान पहुंचा है। इसी पंचायत के रामपुर गांव में पांच जगह भूस्खलन हुआ है यहां कई लोगों के घरों में पानी व मालवा घुस गया है और घरों को दरारें पड़ गई है जिससे इन घरों को खतरा बना हुआ है। उधर घीडी सेहली तथा बरतू में भी भारी भूस्खलन होने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार वेद प्रकाश ने मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया तथा पीड़ित परिवारों को फौरी राहत भी प्रदान की।
बॉक्स
सुंदरनगर उपमंडल में भारी बारिश के कारण एक करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है। प्रशासन की ओर से नुकसान का जायजा लिया जा रहा है तथा प्रभावित परिवारों को फौरी राहत तथा त्रिपाल वितरित किए जा रहे हैं। आम जनता से अपील है की वह इस संकट की घड़ी में संयम रखें और घर से अकारण बाहर ना निकले तथा प्रशासन का सहयोग करें।
अमर नेगी
एसडीएम सुंदर नगर
बॉक्स
ग्राम पंचायत कनेड में भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। नुकसान का जायजा लेकर प्रशासन को रिपोर्ट कर दी है। सरकार को प्रशासन से आग्रह है कि प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देखकर राहत प्रदान करें।
विश्व दास,
प्रधान, ग्राम पंचायत कनेड
फोटो कैप्शन: सुंदर नगर: ग्राम पंचायत कनेड में भारी भूखंड भूस्खलन से आया मलवा (जबना)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *