रोहिण में तीन मंजिला मकान गिरा लाखों की संपत्ति बर्बाद
विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलापुर
उपमंडल की सदर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रोहिण में एक तीन मंजिला मकान जमींदोज हो गया । जिसके चलते उसमें रखी लाखों की संपत्ति बर्बाद हो गई । हालांकि प्रशासन द्वारा तत्काल हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है । लेकिन अभी तक उसे कोई भी फौरी राहत प्रशासन की ओर से नहीं मिल पाई । बताते चलें कि गत दिनों लगातार क्षेत्र में हो रही भारी बरसात के चलते रोहिण पंचायत के नंदलाल का मकान रात्रि को जमींदोज हो गया ।हालांकि कुछ समय पहले भी तेज बरसात के चलते मकान में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई थी तथा उसने तत्काल पंचायत प्रधान व प्रशासन को भी सूचित किया ।लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी । जिसके चलते देर रात्रि उसका सारा मकान गिर गया ।हालांकि आज ग्राम पंचायत प्रधान रोहिण देवराज कौंडल ने भी मौके पर का मुआयना किया तथा राजस्व अधिकारी पटवारी पवन कुमार भी मौके पर पहुंचे ।इतना ही नहीं सदर विधायक त्रिलोक जमवाल ने भी मौके पर जाकर नुकसान का मुआयना किया । लेकिन यदि समय रहते प्रशासन जाग गया होता तो नंदलाल का मकान भी गिरने से बच जाता तथा उसका इतना नुकसान भी नहीं होता । नंदलाल ने बताया कि उसकी सारी कमाई बर्बाद हो गई तथा अब उसको रहने के लिए छात् भी नहीं है ।उसने कहा कि वह समय रहते पंचायत के पास व उपायुक्त बिलासपुर के पास भी गिड़गिड़ाया। लेकिन उसकी किसी ने भी नहीं सुनी । जिसके चलते आज वह बिल्कुल कंगाल होकर रह गया है ।
उधर ग्राम पंचायत रोहिण प्रधान देवराज कौंडल ने प्रशासन से मांग की कि उसे आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए तथा उचित सरकारी जमीन उसके नाम स्थान्तरित कर अति शीघ्र उस पर मकान बनाया जाए । ताकि वह अपना बुढ़ापा गुजार सके । उन्होंने कहा कि उसकी पत्नी भी दिव्यांग है ऐसे में उन्हें अब अपना जीवन बसर करने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
