जिला कुल्लू में आई फ्लू के 170 से अधिक मामले हुए सक्रिय
स्वास्थ्य विभाग ने दी सतर्कता बरतने की सलाह
11 अगस्त 2023, कुल्लू
बी शर्मा
जिला कुल्लू में अब आई फ्लू के मामले भी बढ़ रहे हैं। तो ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अलग से एक स्पेशल वार्ड की व्यवस्था की गई है। ताकि आई फ्लू से संक्रमित लोगों का वहां पर इलाज किया जा सके। वही, अब तक जिला कुल्लू में आई फ्लू के 170 से अधिक मामले आ चुके हैं और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इन सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है और बचाव को लेकर भी विशेष रूप से जनता को जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ समय से आई फ्लू के मामलों में जिला कुल्लू में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में अभी तक बंजार ब्लॉक में आई फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। जिससे बंजार में स्वास्थ्य विभाग को थोड़ी राहत मिली है। सीएमओ कुल्लू डॉक्टर नाराज पवार ने बताया कि आई फ्लू एक वायरस डिजीज है और बैक्टीरिया के माध्यम से यह एक दूसरे में फैला है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में लोगों ने काफी सतर्कता बरती थी। जिसके चलते बीते दो सालों में आई फ्लू के मामले सामने नहीं आए थे। लेकिन अब लोग एक दूसरे के संपर्क में अधिक आ रहे हैं और अब आई फ्लू के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
बाईट: नागराज पवार, सीएमओ।
सीएमओ कुल्लू डॉक्टर नागराज पवार ने कहा कि आई फ्लू से बचने के लिए लोग एक दूसरे से दूरी बनाए रखें और अपने हाथों को भी सैनिटाइज करते रहे। वहीं अगर परिवार के किसी सदस्य को यह बीमारी लग जाए तो उससे संपर्क ना बनाएं। ताकि दूसरे लोग इसकी चपेट में ना आए।नइसके अलावा स्वास्थ्य विभाग लगातार आई फ्लू का इलाज कर रहा है और लोग भी इलाज के मामले में कोई कोताही ना बरतें।