भारी बारिश से पंतेहड़ा पंचायत में जगह जगह हुआ भूस्खलन
गौशाला, मकान, रसोई गिरी
कई घरों को आई दरारें, दुकान में घुसा मलबा
बीना चौहान
11 अगस्त2023
बिलासपुर जिला की पंतेहड़ा पंचायत में देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। यहां एक गौशाला, एक मकान व एक रसोई घर भूस्खलन की चपेट में आने से गिर गया जबकि एक दुकान में भूस्खलन होने से मलवा दुकान में घुसा गया जिस कारण दुकान में रखा सारा सामान खराब हो गया और लाखों का नुकसान हो गया।
पंतेहड़ा गांव के पीड़ित अश्वनी कुमार ने कहा कि गौशाला भूस्खलन की चपेट में आने से गिर गई तो उसमें उस समय भैंस बंधी हुई थी जिसे कड़ी मशक्कत से परिजनों व गांव वासियों ने मिलकर बाहर निकाल दिया। वही पंतेहड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 7 थूईला पीड़ित सोहन लाल की रसोई घर के गिरने से इनके मकान को भी खतरा पैदा हो गया है। पीड़ित सोहनलाल अपंग भी है । उधर पंतेहड़ा गांव में मौजूद दुकानदार देवराज की दुकान में भूस्खलन की वजह से मालवा घुस गया जिससे वहां रखा सारा सामान खराब हो गया और लाखों का नुकसान हो गया। वही पंतेहड़ा स्कूल के साथ एक तीन मंजिला स्लेटपोश मकान भारी बारिश के कारण रह गया। पीड़ित शशि पाल ने बताया कि इस मकान में लाखों रुपए का समान रखा था वह सब दब गया है । यही नहीं गांव में बहुत से घर ऐसे हैं जिन्हें आज की भारी बारिश के कारण दरारें पड़ गई हैं वही थूईला के पीड़ित टट्टू राम व गांव दरदेहड़ा के पीड़ित ब्रह्म दास के मकान को भारी बारिश के कारण दरारे आ गई है। टट्टू राम ने कहा कि उनके घर को जाने वाला रास्ता व पानी की पाइपलाइन सब भूस्खलन की चपेट में आ गया है जिससे उन्हें आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पीड़ित ब्रह्मदास ने कहा कि भारी बारिश के कारण मकान को दरारें पड़ गई है तथा पीड़ित परिवार द्वारा लगाए गए डंगे के पास भूस्खलन हुआ है। जिस कारण डंगे व मकान को खतरा बना हुआ है । भूस्खलन होने से गांव के किसानों के खेत भी ढह गए हैं। वही प्रभावित दुकानदार ने दुकान में मलवा घुसने के लिए लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि विभाग की नालियां बंद पड़ी है जिस वजह से इनकी दुकान में नुकसान हुआ है।
वही उपमंडल भराड़ी कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग मोहिंदर सिंह ने कहा कि भारी बारिश व भूस्खलन से सड़कों को भी नुकसान हुआ है। जिस दुकान में मलवा घुस गया था उसके ऊपर वाली साइड सड़क पर बड़ा डंगा लगाया जाएगा। साथी ही पानी की निकासी भी सही ढंग से हो। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।
पीड़ित परिवारों ने सरकार व प्रशासन से उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई है।
वही ग्राम पंचायत पंतेहड़ा से बीडीसी सदस्य पूनम शर्मा व पूर्व प्रधान शीतला भारद्वाज
ने बताया कि भारी बारिश के कारण पूरी पंचायत में जगह जगह भूस्खलन हुआ है जिससे ग्रामीणों का भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से नुकसान का जायजा लेकर प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने की अपील की है।
ग्राम पंचायत पंतेहड़ा के प्रधान नीरज शर्मा ,उप प्रधान राकेश शर्मा तथा वार्ड सदस्यो ने भारी बारिश व भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए नुकसान वाले स्थलों का दौरा किया तथा इसकी सूचना प्रशासन को दी। स्थानीय पंचायत प्रधान नीरज शर्मा ने बताया कि गत रात्रि हुई भारी बारिश व भूस्खलन के कारण पंचायत में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से प्रभावित परिवारों को शीघ्र फौरी राहत प्रदान करने की मांग की है।