चमन राही की अध्यक्षता में कृषि उपज मंडी समिति जिला मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया को मिला एक प्रतिनिधिमंडल
मंडी
कृषि उपज मंडी समिति जिला मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया को अखिल भारतीय दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद के प्रदेश प्रवक्ता एवं महासचिव चमन राही की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा सम्मानित करके जनहित में एक मांग पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय प्रजापति हरिचंद गोयल, परिषद के संगठन सचिव केशव राम चौहान व विभिन्न संस्थाओं के प्रमुखों ने मंडी जिला से संबंधित समिति से जुड़ी समस्याओं से अवगत करवाया, मंडी जिला के बल्ह व अन्य किसान भाइयों की भलाई के लिए टमाटर उद्योग स्थापित करना, सब्जी मंडी धनोटू, किसान विश्राम गृह की स्थापना करना, कृषि विभाग, उद्यान, मत्स्य, अनाज मंडी के सामूहिक प्रयासों द्वारा आधुनिक खेतीबाड़ी को बढ़ाने के लिए जागरूकता शिविर लगाना व मंडी के बल्ह क्षेत्र में कोल्ड स्टोरों की स्थापना व बल्ह में सब्जी मंडी के भवन का निर्माण करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में किसानों की भलाई के लिए कृषि उपज मंडी समिति को सुदृढ़ करने के लिए जिलाध्यक्ष संजीव गुलेरिया के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया। चमन राही ने कहा कि संजीव गुलेरिया ने कहा कि जल्द सभी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने संजीव गुलेरिया को नेतृत्व देने से मंडीवासियों में विकास की उम्मीद जागी है।
