22वीं जूनियर नेशनल विश्व चैंपियनशिप मे हिमाचल के 32 खिलाड़ी लेंगे भाग
कंसा से रवाना हुई टीम
नेरचौक, 4 अगस्त
शुक्रवार को कंसा के ऐतिहासिक खेल मैदान से 22 वीं जूनियर नेशनल वूशु छात्र-छात्राओं की चैंपियनशिप के लिए 32 खिलाड़ियों का एक दल पटना बिहार के लिए रवाना हो गया हिमाचल प्रदेश बुशू संघ के महासचिव पी.एन.आजाद ने बताया कि एक्सीलेंसी प्रशिक्षण केंद्र कंसाचौक में जूनियर व सीनियर वर्ग के बुशू खिलाड़ियों के लिए एक प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया जिसमें की 95 के लगभग खिलाड़ियों ने बुशू चैंपियनशिप के गुर सीखे प्रशिक्षण कैंप में अंतरराष्ट्रीय कोच राकेश हलदर द्वारा विभिन्न इवेंट में खिलाड़ियों को विशेष तौर पर वेपन का प्रशिक्षण भी दिया गया प्रशिक्षण में जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों ने भाग लिया आजाद ने बताया कि 22 वीं जूनियर नेशनल बुशू चैंपियनशिप पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स पटना बिहार में 6 से 11 अगस्त तक आयोजित होगी जिसमें हिमाचल प्रदेश के 32 खिलाड़ी छात्र-छात्राएं जिनमें उत्तांक्षित, आदर्श, सागर शुक्ला, कार्तिक, पीयूष ,नीरज, विजय, मनप्रीत, दिव्या शर्मा, पायल ,तनीषा, सांची, पूनम चौहान, कशिश, अक्षित, काव्या, एंजेल, शगुन, हर्षिता, अंशिका, मन्नत, सक्षम, अनमोल, अरनव, ईशा देवी, पूर्व चौहान, युगरतना ठाकुर, आकर्ष , आदित्य, अशुंल, सहित टेक्निकल ऑफिशियल खेम सिंह, टीम कोच पूर्णचंद, टेक्निकल ऑफिशियल लुदरचंद, टीम मैनेजर दिनेश ठाकुर, टीम कोच बरेसतू राम तथा टीम मैनेजर पूनम की देखरेख में विभिन्न इवेंट में अपने जौहर दिखाएंगे उन्हें उम्मीद है कि इस मर्तबा खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में मेडल जीतकर हिमाचल का नाम रोशन करेंगे उन्होंने खिलाड़ियों को रवाना करने से पूर्व उन्हें चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और शुभकामनाएं दी इस अवसर पर मोतीराम चौहान, अमर बालिया, राजपाल उपस्थित रहे।