केलांग में 72वा गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया 

केलांग,26, जनवरी, 2021

बर्फ़ से ढकी वादियों व माईनस तापमान के बीच जिला मुख्यालय केलांग में 72वा गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जनजातीय विकास व तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य एवं आकर्षक परेड की सलामी ली। परेड में पुलिस , होमगार्ड, एनएसएस, स्काउट्स एंड गाइड व केंद्रीय विद्यालय के बच्चे बर्फ़ व ठण्ड के बावजूद उत्साहित नजर आए ।
  केबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडा ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए शहीदों की कुर्बानियों को भी याद किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि  सरकार जनजातीय क्षेत्रों के विकास के प्रति वचनबद्ध है,  और प्रदेश सरकार के कुल बजट का 9 प्रतिशत हिस्सा जनजातीय क्षेत्रों के विकास पर खर्च किया जाता है। उन्होंने बताया कि लाहौल मंडल में जनजातीय उप-योजना के तहत विकास कार्यो में  65 करोड़ 31 लाख रुपये  की राशि ब्यय की जा रही है। इसके अतिरिक्त सामान्य सेवाओं पर एक करोड़ 42 लाख रुपये खर्च किया जा रहे हैं। डॉ मारकंडा ने कहा कि अटल टनल रोहतांग, लाहौल घाटी के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, इससे घाटी के लोगों को 6 माह के बर्फ़ की कैद से छुटकारा मिला है, साथ ही पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिला है।
उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई  मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना को जन शिकायत निवारण की  बेहतरीन प्रणाली बताया तथा 1100 माध्यम से अपनी शिकायतों का निपटारा करने की बात कही।
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा लाहौल घाटी की समृद्ध संस्कृति को दर्शाता हालडा उत्सव पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य, गीत व नृत्य की प्रस्तुतियां प्रशंसनीय रही। इस उपलक्ष्य पर कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया गया,
व गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले प्रतिभागियों सहित तीरंदाजी तथा खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गए। 
इस अवसर पर उपायुक्त लाहौल स्पीति पंकज राय,
 पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा, सहायक आयुक्त सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *