शिक्षा खंड बगस्याड में खंड के अध्यापकों के लिए मोटिवेशनल सेमिनार का  किया आयोजन

मंडी,  27 जनवरी

प्राथमिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार आज शिक्षा खंड बगस्याड जिला मंडी में खंड के अध्यापकों के लिए मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया यह सेमिनार अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की लारा फॉरवेंटेड प्रोजेक्ट के तहत आयोजित किया गया है। एक दिवसीय इस मोटिवेशनल सेमिनार में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री हेमराज ठाकुर और जिला प्राथमिक शिक्षक संघ मंडी के अध्यक्ष श्री इंदर सिंह भारद्वाज और खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बगस्याड श्रीमती प्रभात ठाकुर इस कार्यशाला में मुख्य रूप से वक्ता रहे।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए हेमराज ठाकुर ने बताया कि किस तरह आजादी के बाद शिक्षकों को उनके अधिकार और कर्तव्यों के बारे में जागरूक करने के लिए 7 जनवरी 1954 को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की स्थापना की गई जिसका उद्देश्य शिक्षकों को उनके सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक शारीरिक मानसिक और नैतिक गुणों का विकास करना और शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम व सुझाव सुनिश्चित करना इसका मुख्य लक्ष्य रखा गया है वर्तमान में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का कार्य 25 राज्यों सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई देशों में एजुकेशनल इंटरनेशनल के माध्यम से चलाया जा रहा है वर्तमान में इस संगठन के राष्ट्रीय स्तर पर 300000 सदस्य हैं और यह सबसे बड़ा शिक्षक संगठन है हिमाचल प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक संघ के नाम से इसे अधिकृत किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने नई शिक्षा नीति और अध्यापकों के समक्ष आने वाली चुनौतियां और हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की उपलब्धियों और आने वाले समय में रोड मैप भी अध्यापक साथियों के समक्ष रखा ताकि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में और राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान निरंतर जारी रहेऔर शिक्षकों को अपने कर्तव्य और अधिकारों के प्रति जागरूक किया इसके साथ ही जिला अध्यक्ष इंदर सिंह भारद्वाज जी ने हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के संविधान और संरचना के बारे में अध्यापकों को अवगत करवाया और खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रभा ठाकुर ने महिलाओं की संगठन में भूमिका उनका योगदान विषय पर अपने विचार रखें इस उपलक्ष्य में प्राथमिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश के सह सचिव श्री तिलक राज और शिक्षा खंड बगस्याड के महा सचिव श्री महेंद्र ठाकुर और प्राथमिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश के विशेष सदस्य श्री मोहर सिंह ने भी अपने विचार रखे और उपस्थित अध्यापकों ने भी अपने विचार साझा किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *