गाडि़यों के शोरूम में सड़क सुरक्षा को लेकर किए जाएं जागरूकता के प्रयासएडीएम मंडी श्रवण मांटा ने जिला के शोरूम संचालकों से किया आहवान
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गाडि़यों के डिलरों के साथ की गई वर्कशॉप
ई-गर्वनेंस को लेकर पेश आ रही समस्याओं को लेकर भी की गई चर्चा
एडीएम मंडी का कहना- गाड़ी खरीदते ही मिलनी चाहिए नियमों की जानकारी
जानकारियों के अधिक प्रसार से सड़क दुर्घटनाओं में आ सकती है कमी
मंडी, 5 फरवरी
एडीएम मंडी श्रवण मांटा ने जिला में गाडि़यों की बिक्री करने वाले डिलरों से आहवान किया है कि वे अपने शोरूम में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में प्रयास करें। इसके लिए शोरूम में एक ऐसा कॉर्नर स्थापित किया जाए जहां ऑडियो-वीडियो के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी जाए। यह आहवान उन्होंने आज सड़क सुरक्षा अभियान के तहत डिलरों के साथ आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए किया। एडीएम मंडी ने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं कि लोग गाड़ी खरीद लेते हैं लेकिन उन्हें यातायात नियमों की सही जानकारी नहीं होती। इसी कारण सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिससे जान-माल का नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि यदि शोरूम में ही लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा तो यह काफी लाभदायक साबित हो सकता है।
वहीं कार्यशाला में गाडि़यों की रजिस्ट्रेशन के लिए अपनाई जा रही ऑनलाईन प्रणाली को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई और डिलरों को इस संदर्भ में पेश आ रही समस्याओं को भी सुना गया, जिनके त्वरित समाधान का एडीएम मंडी ने आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि अब लोगों को गाड़ी खरीदने के बाद उसका पंजीकरण करवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते बल्कि शोरूम में ही यह सुविधा प्रदान की जा रही है। इस मौके पर एडीएम श्रवण मांटा ने सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान का भी विधिवत रूप से शुभारंभ किया।
कार्यशाला में आरटीओ मंडी संजीत सिंह ने सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में जिला परिषद के चेयरमैन पाल वर्मा और एआरटीओ मंडी कोमल ठाकुर सहित सभी प्रकार के वाहन विक्रेता भी शामिल रहे।