क्रिकेट काउंसिल ट्रॉफी टूर्नामेंट का प्राथमिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष हेमराज ठाकुर ने किया शुभारंभ
मंडी, 6 फरवरी
बगस्याड में क्रिकेट काउंसिल ट्रॉफी टूर्नामेंट का शुभारंभ प्राथमिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष हेमराज ठाकुर ने किया और विशिष्ट अतिथि खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बगस्याड श्रीमती प्रभात ठाकुर रही। इस टूर्नामेंट का आयोजन 7 से 11 फरवरी तक किया जाएगा इस टूर्नामेंट में 25 से अधिक टीमें भाग ले रही है यह जानकारी इस टूर्नामेंट के आयोजक पाविंदर ठाकुर, ज्योति ठाकुर और खुशवंत ठाकुर ने दी। टूर्नामेंटविजेता को ₹15000 का और उपविजेता को ₹11000 का इनाम दिया जाएगा। इस अवसर पर हेमराज ठाकुर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड 19 महामारी के कारण खेलकूद प्रतियोगिता और अन्य गतिविधियों पर विराम लग गया था अब धीरे-धीरे परिस्थितियां समान्य हो रही है खेल कूद प्रतियोगिता हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है पढ़ाई के साथ साथ फिट इन्डिया अभियान भी सरकार ने चलाया है यह हमे स्वस्थ ही नहीं बल्कि नशे जैसी आदतों से भी युवा पीढ़ी को बचाती है । उन्होंने खेल को खेल की भावना से शांतिपूर्वक नियमों का पालन करते हुए खेलने का खिलाड़ियों से आग्रह किया।