रिवालसर जनमंच में आए 132 मामले’

मंडी, 14 फरवरी: वन,युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया की अध्यक्षता में रविवार को नगर पंचायत रिवालसर में हुए जनमंच में विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 132 समस्याएं व शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 90 फीसदी से अधिक का निपटारा कर दिया गया। मंत्री ने शेष शिकायतों का समाधान अगले एक सप्ताह में करने के निर्देश दिए।
जनमंच में ज्यादातर पेयजल और ग्रामीण विकास से जुड़े मामले आए।
वहीं जनमंच में  80 विभिन्न प्रमाणपत्र बनाने के अतिरिक्त 107 स्वास्थ्य कार्ड, 12 आधार कार्ड बनाए गए। समाजिक सुरक्षा पेंशन के 29 मामलों का भी निपटारा किया गया।
   इस मौके आयुर्वेद विभाग द्वारा लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 110 लोगों की जांच की गई। विभाग ने कोरोना संक्रमण से उभरे  रोगियों को आयुष काढ़ा भी वितरित किया।स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में करीब 100 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई ।
इसके अलावा प्री जनमंच में 73 इंतकाल भी तस्दीक किए गए ।  
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि  प्री जनमंच अवधि में  नगर पंचायत रिवालसर और साथ लगती 10 पंचायतों में गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन-धन योजना, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण एवं टीकाकरण, डिजिटाईज राशन कार्ड और बेटी है अनमोल योजना का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने के अलावा घरों में शौचालय निर्माण एवं उनका इस्तेेमाल तय करवाने तथा आवश्यकता अनुरूप सामुदायिक शौचालयों के निर्माण से जुड़े कार्यों पर ध्यान दिया गया।
पंचायतों में सफाई अभियान चलाए गए। सभी विभागों ने गांवों में अपनी विकास योजनाओं का निरीक्षण किया और लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के लिए विशेष शिविर लगाए।
वहीं जनमंच दिवस पर विभागों ने प्रदर्शनियां लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *