नाचन विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के टिकट की दावेदारी बढ़ती जा रही दिन प्रतिदिन

मंडी, 01 मार्च

  नाचन विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के टिकट की दावेदारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।   दर्जन से अधिक मैदान में पहले से  है वही नाचन विधानसभा क्षेत्र के सलवाहन ग्राम पंचायत से दूसरी बार प्रधान बने पंकज चौधरी भी टिकट की दावेदारी जता रहे हैं । रविवार को अपनी गृह पंचायत में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पंकज चौधरी ने ऐलान किया कि जनता के प्रेम व अपनी  समाज सेवा  भावना को देखते हुए व अब बड़ी पारी खेलने के लिए तत्पर हैं तथा लोगों की सेवा करने के लिए अब लोगों के बीच में जाना चाहते हैं । जनता से मिल रहे भरपूर सहयोग तथा प्रेम को देखते हुए उन्होंने नाचन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से टिकट की देव दावेदारी पेश की है।  पंकज चौधरी का कहना है कि वह पिछले लंबे अर्से से कांग्रेस पार्टी के  ईमानदार व समर्पित सिपाही हैं । कांग्रेस पार्टी के लिए पूरी निष्ठा से हर समय कार्य किया है साथ ही बुजुर्गों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे हैं।  पंकज चौधरी का कहना है कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस हाईकमान से टिकट की दावेदारी पेश करूंगा और कांग्रेस पार्टी नाचन विधानसभा से टिकट देती है तो मेरा दावा है कि  यह सीट जीतकर कांग्रेस की झोली में डालूंगा । उन्होंने कहा कि यदि पार्टी मुझे टिकट नहीं देती है तो  जिस उम्मीदवार को पार्टी टिकट देगी उसके लिए भी पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करूंगा ।  पार्टी का फैसला उनके लिए सर्वोपरि रहेगा ।  वर्तमान में पंकज चौधरी नाचन कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के तौर पर कार्य कर रहे हैं तथा इससे पहले वह विभिन्न पदों पर रह चुके हैं।  इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य सिधु राम भारद्वाज, चुन्नीलाल व महंत राम  आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *