पछियत ईलाके में राष्ट्रीय स्तर का खेल परिसर विकसित करने के निर्णय का स्वागत।

मंडी, 1 मार्च।
जिला मंडी जन कल्याण संस्था के तत्वावधान में बनी   पछियत विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल आज उपायुक्त महोदय  एंव  अध्यक्ष ,जिला खेल संघ मंडी से मिला तथा धन्यवाद किया की प्रशासन व   खेल संघ ने पछियत इलाके में राष्ट्रीय स्तर का खेल परिसर विकसित करने का निर्णय लिया है। यह खेल परिसर इलाके के विकास में जहां एक ओर मील का पत्थर साबित होगा वहीं दूसरी ओर इलाके के  लोगों के आय के स्त्रोत भी बढ़ेंगे और उनके जन जीवन में एक सकारात्मक बदलाव आएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में पछियत  इलाके की पंचायतों के चुने हुए प्रधान उप प्रधान बीडीसी मेंबर व पछियत विकास समिति के कन्वीनर सिमलित थे । प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त महोदय को आश्वासन दिलाया की वह इस कार्य को करवाने के लिए जो भी संभव सहायता होगी प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी। 
बता दे कि इस खेल परिसर का मास्टर डेवलपमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है जिसमें 400 मीटर का सिंथेटिक ट्रैक ,बहुउद्देशीय खेल हॉल, 300 बेड का लड़कों के लिए हॉस्टल 300 बेड का लड़कियों के लिए हॉस्टल ,50 मीटर का ओलंपिक साइज का स्विमिंग पूल ,स्पोर्ट्स साइंसेज की इमारत, मेडिकल सेंटर की इमारत ,स्टाफ के रहने के लिए रिहायसी मकान ,पार्किंग एरिया तथा मार्केट कंपलेक्स का भी प्रावधान है। जिस भूमि पर यह खेल परिसर बनना है वह 84 बीघा सरकारी भूमि है तथा उपायुक्त महोदय जोकि जिला खेल संघ के अध्यक्ष भी हैं ने पहल कर  यह मास्टर डिवेलपमेंट प्लान बनवाया है जो कि  हिमाचल  सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को भिजवाया जाएगा जहां यह खेल परिसर खेलो इंडिया योजना के तहत स्वीकृत की जाएगी जिसे विकसित करने का सारा खर्चा केंद्र सरकार उठाएगी और भूमि हिमाचल सरकार देगी। इस खेल परिसर के बनने से हिमाचल के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए एक विश्वस्तरीय  सुविधा मिलेगी तथा यहां पर उनका प्रशिक्षण चलेगा जिससे वह खिलाड़ी हिमाचल का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन करेंगे।  पछीयत विकास समिति सदस्य इंजीनियर हरीश चंद्र शर्मा अध्यक्ष ,जिला मंडी जन कल्याण संस्था ,श्री महेश कुमार कन्वीनर पुरुष ,श्रीमती सोमा शर्मा कन्वीनर महिलाएं ,श्रीमती कृष्णा देवी प्रधान ग्राम पंचायत रंधाड़ा, श्रीमती अनीता शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत   मांथला ,श्रीमती सुनीता प्रधान ग्राम पंचायत  अलाथु,  श्रीमती सत्या बीडीसी मेंबर  अलाथु,श्रीमती किरण कुमारी बीडीसी मेंबर मांथला कैहनवाल ,श्री भवानी सिंह बीडीसी मेंबर रंधाड़ा जनेड, श्री कन्हैया लाल वर्मा उप प्रधान सैन अलाथु, श्री राम सिंह जरियाल ,श्री प्रेम सिंह ,श्री संसार चंद कटोच पछियत विकास समिति के सदस्य व श्री सिद्धार्थ शर्मा प्रधान देव बाड़ू बड़ा युवक मंडल जनेट उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *