जूडो संघ जिला मंडी द्वारा 8वी जिला स्तरीय एक दिवसीय जूडो प्रतियोगिता सम्पन्न
मंडी,1 मार्च
जूडो संघ जिला मंडी के महासचिव जोगिंद्र सिंह आज़ाद ने जानकारी देते हुए बताया की प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्यातिथि के रूप में हिमाचल गौरव
वरिष्ठ पत्रकार बीरबल शर्मा ने शिरकत की और विजेता खिलाड़ियों को मैडल प्रदान किये !
इस अवसर पर जूडो संघ जिला मंडी के अध्यक्ष अंकुश सूद , वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रिज चौहान , संयुक्त सचिव जय कुमार (सैम ठाकुर), नरेंद्र कुमार , प्रेस सचिव जय कुमार भारद्वाज, कार्यकारिणी सदस्य खूब राम, राम सिंह चौहान, अमी चंद उपस्थित रहे !
इस प्रतियोगिता में मंडी जिला के जूडो क्लबों के लगभग 50 जूडो खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
इस प्रतियोगिता में सब जूनियर , कैडेट , जूनियर और सीनियर वर्ग में लड़कों व् लड़कियों के मुकाबले करवाए गए ।
विजेता खिलाडी 24 मार्च से 28 मार्च तक इन्दिरा गान्धी खेल परिसर शिमला मे हिमाचल प्रदेश राज्य जूडो संघ द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता मे भाग लेंगे !
किडस वर्ग मे लडको के 25 किलोग्राम भार वर्ग मे भव्य रावत ने स्वर्ण पदक, रेयासं चौहान ने रजत पदक, 30 किलोग्राम भार वर्ग मे सान्निध्य जमवाल ने स्वर्ण पदक जीता ।
सब जूनियर वर्ग मे लडको मे 30 किलोग्राम भार वर्ग में डाबर सिंह ने स्वर्ण पदक, सम्राट सोनी ने सिल्वर,
40 किलोग्राम भार वर्ग मे शिवाशं गुलेरिया ने स्वर्ण पदक
45 किलोग्राम भार वर्ग मे मनीष कुमार ने स्वर्ण पदक,
50 किलोग्राम भार वर्ग मे शौर्य ने स्वर्ण पदक,
50 किलोग्राम से ज्यादा भार वर्ग मे आशीष चौहान ने स्वर्ण पदक,
श्रेयांस शर्मा ने रजत पदक
60 किलोग्राम भार वर्ग मे यतिन ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया !
किडस वर्ग मे लडकियो मे 25 किलोग्राम भार वर्ग मे कनिषका ने स्वर्ण पदक, परिनिता ने रजत पदक, काव्या चौहान और साक्षी ने कास्यं पदक प्राप्त किया !
30 किलोग्राम भार वर्ग मे निवेदिता ने स्वर्ण पदक, शानवी ने कास्यं पदक प्राप्त किया !
सब जूनियर वर्ग मे लडकियो मे 25 किलोग्राम भार वर्ग में कोयला देवी ने स्वर्ण पदक
30 किलोग्राम भार वर्ग मे शगुन शर्मा ने स्वर्ण पदक ,
निलाकशी रावत ने रजत पदक ,
तनवी और मुस्कान ने कास्यं पदक
35 किलोग्राम भार वर्ग मे वैष्णवी ने स्वर्ण पदक,
45 किलोग्राम भार वर्ग मे श्रेया ने स्वर्ण पदक
50 किलोग्राम भार वर्ग मे विपाशा ठाकुर ने स्वर्ण पदक, स्नेहा ने रजत पदक प्राप्त किया !
कैडेट वर्ग मे लडको मे 50 किलोग्राम भार वर्ग मे अंशज ठाकुर ने स्वर्ण पदक, मिन्टु शर्मा ने रजत पदक, 55 किलोग्राम भार वर्ग मे लक्की ठाकुर ने स्वर्ण पदक और रिजूल चौहान ने रजत पदक, 60 किलोग्राम भार वर्ग मे दिनेश कुमार ने स्वर्ण पदक और रोहन आज़ाद ने रजत पदक, 73 किलोग्राम भार वर्ग मे पियूष ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया !
सीनियर वर्ग मे लडको मे 55 किलोग्राम भार वर्ग मे सौरव शर्मा ने स्वर्ण पदक, होशियार सिंह ने रजत पदक , नितिन कुमार और अक्षित परमार ने कास्यं पदक प्राप्त किया !
सीनियर वर्ग मे लडकियो मे 70 किलोग्राम भार वर्ग मे अनिता ने स्वर्ण पदक जीता