सामाजिक उत्थान में ऊर्जा का करें प्रयोग : महेंद्र ठाकुर
तरौर स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
नेरचौक 2 मार्च
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तरौर में युवा सेवाए और इको क्लब के तत्वधान में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया एक दिवसीय इस कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य महेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया जिसमें भाषण प्रतियोगिता में गोपी शर्मा ने प्रथम, हिमानी ने दितीय ,एकल संगीत में लवली प्रथम व रीया ने द्वितीय चित्रकला में स्थान धीरज ने प्रथव रोहित ने द्वितीय, निबंध प्रतियोगिता में सुमन कुमारी ने प्रथम व लवली देवी ने व द्वितीय स्थान प्राप्त किया खेलकूद प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में 100 मीटर दौड़ में मोहित शर्मा ने प्रथम व चंद्रेश कुमार ने द्वितीय, गोला फेंकने में सचिन ने प्रथम व दिनेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ,चक्का फेंकने में देशराज प्रथम व सचिन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।लड़कियों के वर्ग में 100 मीटर दौड़ में तान्या प्रथम रमा देवी द्वितीय ,गोला फेंकने में डिंपल प्रथम व चेष्टा द्वितीय ने स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बालहडी तरौर की प्रधान डोलमा देवी ने बच्चों को इनाम बांटे और युवाओं से आग्रह किया कि वे नशे से बच्चे और समाज के लिए अच्छे कार्य करें इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र ठाकुर ने युवाओं को पर्यावरण को बचाने हेतु कार्य करने और अपनी ऊर्जा का प्रयोग सामाजिक उत्थान के लिए करने का भी आह्वान किया इस अवसर पर विद्यालय एसएमसी के प्रधान माधवराम सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।