हटगढ़ में डिग्री कॉलेज स्थापित करवाने के लिए चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियानओरिएंटल फाउंडेशन शीघ्र शुरू करेंगी मुहिम
नेरचौक 7 मार्च
नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत हटगढ़ में डिग्री कॉलेज स्थापित करने का मुद्दा पिछले ढाई वर्षो से फाइलों में दफन होकर रह गया है इस मुद्दे को अब प्रदेश स्तरीय समाजसेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन उजागर करेगी क्षेत्र में कॉलेज स्थापित करवाने के लिए ओरिएंटल फाउंडेशन शीघ्र ही हस्ताक्षर अभियान चलाएगी हस्ताक्षर अभियान पूर्ण होने पर ओरिएंटल फाउंडेशन का एक प्रतिनिधिमंडल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर हटगढ़ में डिग्री कॉलेज स्थापित करने की मांग करेगा जबना चौहान ने बताया कि हटगढ़ में डिग्री कॉलेज स्थापित करने की मांग पिछले कई वर्षों से चल रही है उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में कॉलेज खोलने के लिए शिक्षा निदेशालय द्वारा बल्लभ महाविद्यालय मंडी के प्राचार्य की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा मौके पर जांच कर करीब 3 वर्ष पहले सरकार को अपनी रिपोर्ट भेजी थी जिसमें इस कमेटी ने जनहित में हटगढ़ मे डिग्री कॉलेज स्थापित करने की सिफारिश की थी जिसके आधार पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री बनने के उपरांत नाचन विधानसभा क्षेत्र के अपने पहले दौरे के दौरान चैलचौक में जनसभा को संबोधित करते हुए हटगढ़ में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग को सैद्धांतिक तौर पर मान लिया था तथा पूर्व सरकार के समय प्रदेश में खोले गए कॉलेजों में शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी नियुक्त करने तथा मूलभूत ढांचा स्थापित करवाने के उपरांत हटगढ़ में भी कॉलेज स्थापित करने का आश्वासन दिया था मगर अब यह मामला फाइलों में दफन होकर रह गए हैं जबना चौहान ने बताया कि हटगढ़ में डिग्री कॉलेज स्थापित होने से यहां की दो दर्जन पंचायतों को लाभ मिलेगा जबना चौहान ने कहा कि स्थानीय जनता को विश्वास में लेकर डिग्री कॉलेज स्थापित करवाने के लिए ओरिएंटल फाउंडेशन अपनी ओर से पूरा प्रयास करेगी।