सजने लगी री-लिव दी पास्ट प्रदर्शनी, डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा

मंडी, 8 मार्च: स्वर्णिम अंतरराष्टीय शिवरात्रि महोत्सव में इस बार इंदिरा मार्केट की छत पर ‘री-लिव दी पास्ट’ नाम से एक बड़ी प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इसे लगाने का काम सोमवार से शुरू हो गया। उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने प्रदर्शनी स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान एडीएम श्रवण मांटा भी उनके साथ रहे।
उपायुक्त ने कहा कि यह प्रदर्शनी महोत्सव के मुख्य आकर्षणों में एक होगी। इसके जरिए लोगों को पहाड़ी रहन-सहन, पहनावा, खान-पान, जीवन शैली, मंडी की पुरातन कला, संस्कृति, इतिहास से रूबरू करवाने के विशेष प्रयास किए जाएंगे रहेंगे। ताकि लोग जब इस प्रदर्शनी में आएं तो अपने समृद्ध इतिहास और अतीत से उनका एक कनेक्ट स्थापित हो।
 इसके अलावा पड्डल मैदान में लगने वाली विभागीय प्रदर्शनी में हिमाचल की 50 साल की स्वर्णिम विकास यात्रा को इंफो ग्रैफिक्स और अन्य तरीकों से प्रदर्शित करने की व्यवस्था की जाएगी।
ग्रैंड लेवल पर होगा शिवरात्रि हवन
डीसी की मंडी शहरवासियों से हवन में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील

उपायुक्त ने कहा कि  इस बार शिवरात्रि हवन में जनभागीदारी बढ़ाने और इसे ग्रैंड लेवल पर आयोजित करने का प्रयास है। उन्होंने मंडी शहर वासियों से अपील की कि 11 मार्च को सुबह 8 बजे राज माधो राय जी के प्रांगण में हवन कुंड परिसर में बड़ी संख्या में पधारें और हवन में भाग लें। उन्होंने जनता से 12 मार्च को पहली जलेब में अपने पारंपरिक परिधानों में शामिल होने का आग्रह भी किया है।
उन्होंने कहा कि इन तमाम प्रयासों का मकसद अपने समृद्ध इतिहास से हमारी भावनात्मक जुड़ाव की डोर को और मजबूत करना और नई पीढ़ी को इससे जोड़ना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *