सशक्त नारी मजबूत समाज की धुरी – जतिन लाल


मंडी, 8 मार्च: अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि सशक्त नारी मजबूत समाज की धुरी है। समाज के सर्वांगीण विकास में महिलाओं का विशेष योगदान और महत्व है। वे सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर मंडी के विपाशा सदन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने महिलाओं से अपनी शक्ति को पहचानने का आह्वान करते हुए कन्या भ्रूण हत्या तथा दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराईयों को दूर करने में आगे आकर सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण है, ताकि देश एवं प्रदेश के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्तर को ऊपर उठाने में महिलाओं की निर्णय लेने की क्षमता और प्रबंधन कौशल का लाभ सबको मिले। उन्होंने आग्रह इकिया कि जो महिलाएं हाल ही हुए पंचायती राज चुनावों में विजयी हुई हैं, वे अपने उत्कृष्ट कार्य से अन्यों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने इस अवसर पर पोषण अभियान कलैंडर, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा महिला सशक्तिकरण डायरी का विमोचन भी किया । उन्होंने उत्कृष्ट कार्य तथा कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया ।
इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी शहजाद आलम ने भी महिलाओं के हितों की रक्षा करने के लिए समाज से अपनी सोच बदलने का आह्वान किया ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव असलम बेग ने महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी ।
अग्रणी बैंक के प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा ने भी महिलाओं को बैंक द्वारा प्रदान की जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अंजू बाला ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी धनी राम सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *