पीसीसी अध्यक्ष की सीएम को चुनौती, सार्वजनिक करे 12 करोड़ के बिल

कोरोना काल में कब भेजे हाईकमान को बिल, सीएम मीडिया में आकर बताएं
मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान सीएम पर जमकर बरसे कुलदीप राठौर
कहा- मैं पेशे से वकील, बिल जारी करो उसके बाद मैं देख लूंगा
सिर्फ आरोप लगाने से कुछ नहीं होता, सीएम को सबूतों के साथ करनी चाहिए बात
कांग्रेस पार्टी ने हाईकमान को नहीं भेजे किसी प्रकार के कोई बिल
’’होर्डिंग वाले मुख्यमंत्री’’ के नाम से जाने जाएंगे सीएम जयराम ठाकुर
जंगलों में भी लगा रखे हैं होर्डिंग, सरकारी पैसों की हो रही बर्बादी
विकास की गाथा लोगों के दिलों में होती है होर्डिंग लगाने से नहीं
मंडी में संगठन के पदाधिकारियों और टिकटार्थियों के साथ भी की बैठक


मंडी, 8 मार्च


हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चुनौती दी है कि जिन 12 करोड़ के बिलों को लेकर वे आए दिन बयानबाजी कर रहे हैं उन्हें सार्वजनिक करे। राठौर ने कहा कि ’’मैं पेशे से वकील हूं और बिल जारी करने के बाद मैं देख लूंगा।’’ आज मंडी में नगर निगम चुनावों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कुलदीप राठौर ने सीएम जयराम ठाकुर ने पर कई जुबानी हमले बोले। उन्होंने कहा कि सीएम आए दिन यह बयान दे रहे हैं कि कोरोना काल के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हाईकमान को 12 करोड़ के बिल भेजे। सीएम को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे प्रदेश सरकार के मुखिया हैं और उन्हें सबूतों के बीना इस तरह के आरोप लगाना शोभा नहीं देते। उन्होंने कहा कि अगर सीएम के पास वे बिल हैं तो उन्हें मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक करें। राठौर ने स्पष्ट किया कि प्रदेश प्रभारी भी इस बात को खारिज कर चुके हैं कि पीसीसी ने ऐसे कोई बिल हाईकमान को नहीं भेजे हैं। बावजूद इसके सीएम बेबुनियाद आरोप लगाने में लगे हुए हैं।

राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार होर्डिंग लगाने पर पैसा पानी की तरह बहा रही है। यदि शांता कुमार को पानी वाला और धूमल को सड़कों वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाना जाता है तो जयराम ठाकुर को ’’होर्डिंग वाले मुख्यमंत्री’’ के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने जंगलों में भी होर्डिंग लगा दिए है जिनका कोई ओचित्य नहीं है। यदि प्रदेश सरकार विकास कर रही है तो उसकी गाथा लोगों के दिलों में खुद ही देखने को मिल जाएगी जबकि होर्डिंग लगाने से विकास नहीं होता।
इस मौके पर उनके साथ पीसीसी के महासचिव आश्रय शर्मा, चेत राम ठाकुर, पूर्व प्रत्याशी चंपा ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता आकाश शर्मा और युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *