हिमाचल के DGP ने दोनों अधिकारियों समेत एक पुलिसकर्मी पर की कार्रवाई
कुल्लू
कुल्लू के भंतुर हवाई अड्डे के बाहर हुई दो अधिकारियों की झड़प के मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा और दोनों की हाथपाई का वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ, पुलिस महकमा हरकत में आ गया. डीजीपी ने तत्काल एक जांच बैठा दी और एसपी कुल्लू गौरव सिंह, सीएम सिक्योरिटी इंचार्ज ब्रिजेश सूद और सीएम की ही सिक्योरिटी में तैनात बलवंत सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए मामले की जांच पूरी होने तक छुट्टी पर भेज दिया गया है. इसके साथ ही एसपी कुल्लू का कार्यभार अब डीजीपी के आदेशानुसार आईपीएस अधिकारी मधुसूदन देखेंगे, वहीं सीएम सिक्योरिटी का जिम्मा एएसपी पुनीत रघु को दिया गया है.