वॉल्वो बस से टकराई कार चार घायल
रिवालसर 10 जुलाई; बल्ह थाना क्षेत्र के अंतर्गत डड़ौर स्थित फोर लाइन के पास कुल्लू से सुंदरनगर की तरफ जा रही एक कार के वॉल्वो बस से टकराने के बाद वह सड़क पर पलट गई। जिसके कारण उसमें बैठे चार लोग घायल हो गये है। जानकारी के अनुसार घायलों में कार चालक सुरेन्द्र(24) डाकघर सेयूबाग, जिला कुल्लू हीरालाल(36) गांव सोऊगल, डाकघर हरिपुर, तहसील मनाली, जिला कुल्लू तथा उनकी पत्नी सरिता ( 28 ) तथा पुत्र रियांश उम्र ढाई साल सामिल है जिन्हें इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया है।
मामले की पुष्टि डीएसपी मंडी अनिल पटियाल ने की है । उंन्होने बताया कि कार चालक के विरुद्ध लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर मामला दर्ज किया है