आठ महीनें गाड़ियां चलने के बाद उखाड़ दिया एम्बुलेंस रोड
रिवालसर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोठी गहरी के गांव बटाहन में नौण से बाड़छन तक बना करीब 300 मीटर एम्बुलेंस रोड़ को लेकर ग्रमीणों में पनपा बिवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गांव के हेमराज, टेकचंद, खेमचंद, नीलम, राकेश , ललित व शेष देव सहित अन्य लोगों ने डीसी मंडी को लिखित शिकायत में उक्त रोड़ को जनहित में बहाल करने तथा रोड़ के साथ लगती बाबड़ियों का जीर्णोद्धार करने की मांग की है। ग्रामीणों ने रोड़ और बाबड़ियों को नुकसान पहुंचाने में शामिल लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि सात परिवारों की मांग पर वर्ष 2019 में विधायक निधी से उक्त रोड़ का निमार्ण कार्य स्थानीय पंचायत के माध्यम से 11 दिनों में पूरा हुआ था ।तथा उसके बाद करीब आठ माह तक इस मार्ग पर छोटी गाड़ियां चलती रही लेकिन बाद में कुछ स्थानीय शरारती तत्वों ने जेसीवी मशीन के माध्यम से एम्बुलेंस मार्ग व साथ लगती पेयजल बाबड़ियों पर खनन कर उसे भारी नुकसान पहुंचाया है । जिसके कारण ग्रामीण सड़क सुविधा से बंचित हो गये है तथा उनके लिए पेजयल समस्या भी खड़ी हो गई है। सड़क मार्ग बंद होने के कारण उन्हें कई प्रकार की असुविधाओं से गुजरना पड़ रहा है। प्रभावित ग्रमीणों ने डीसी मंडी अरिंदम चौधरी से गुहार लगाई है कि उनकी मूलभूत सड़क सुविधा को जल्द बहाल करवाया जाये।