सीएम के निर्देश पर फौरी अमल, सूरजमणि की मदद को घर पहुंचा प्रशासनिक अमला
मुख्यमंत्री की मदद से गदगद लोग,..बोले ‘भला हो जयरामा रा’
मंडी, 26 जुलाई । मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के निर्देशों पर फौरी अमल करते हुए डीसी मंडी अरिंदम चौधरी की अगुवाई में जिला के आला अधिकारियों की एक टीम दं्रंग क्षेत्र की ग्राम पंचायत टांडू के पाखरी गांव में सूरजमणि के घर पहुंची। डीसी के अलावा इस टीम में एसपी शालिनी अग्निहोत्री, सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी, मीडिया समन्वयक पुरूषेत्तम शर्मा, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी मंडी के सचिव ओपी भाटिया और अन्य अधिकारी व टांडू के प्रधान शुभम शर्मा साथ थे।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनुपालना करते हुए सूरजमणि को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए तुरंत कार्रवाई की गई है। उनका प्रोविजनल पहचान पत्र बनाने और सहारा तथा अपंगता पेंशन योजना के तहत लाने के लिए मौके पर दस्तावेजों से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी की गईं। सहारा योजना के तहत 3 हजार रुपये मासिक सहायता तथा अपंगता पेंशन के तहत उन्हें 1500 रुपये मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी।
इस दौरान सीएमओ ने सूरजमणि का स्वास्थ्य निरीक्षण किया और जरूरी दवाइयां दीं। इसके अलावा प्रशासन ने एक विशेष प्रकार का अल्फा बेड प्रदान किया जिससे उन्हें लगातार बिस्तर पर रहने से शरीर पर बनने वाले घावों की समस्या से राहत मिलेगी।
बीमारों-लाचारों के लिए विशेष मुहिम
उपायुक्त ने कहा कि मंडी जिला में इस प्रकार के बीमारों-लाचारों के आंकड़े को अपडेट करने क लिए अगस्त महीने में व्यापक अभियान शुरू किया जाएगा। इसमें पंचायतों के सहयोग से ऐसे सभी रोगियों की पहचान की जाएगी, ताकि प्रशासन उनकी मदद कर सके और सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उनतक पहुंचाया जा सके।
ये था पूरा मामला
बता दें, रविवार को मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के दं्रग विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान सूरजमणि की माता ने उनका काफिला रोक कर उनसे मद्द की गुहार लगाई थी । 47 साल के सूरजमणि एक कार दुर्घटना के कारण पिछले 21 सालों से कोमा में है । लक्ष्मी देवी के पति लालू राम का भी स्वर्गवास हो चुका है।
बीमार बेटे का कुशलक्षेम जानने के लिए मुख्यमंत्री खुद सूजरमणि का कुशलक्षेम जानने उनके घर पहुंचे थे और मौके पर ही परिवार की आर्थिक मदद को एक लाख रुपये देने की घोषणा की थी। साथ ही उपायुक्त मंडी को जिला प्रशासन को निर्देश दिए थे कि राज्य सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली योजनाओं का लाभ सूरजमणि को प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए ।
ललित को मिला सरकार का सहारा
वहीं, सूरजमणि के घर डीसी के पहुंचने की खबर सुनकर पास की ग्राम पंचायत त्रयांबली के गांव घाकलवान की बुजुर्ग महिला नागो देवी भी उन्हें अपने बेटे ललित कुमार की बीमारी से उपजी लाचारी से अवगत कराने पहुंची थीं। 36 साल के ललित एक बस दुर्घटना में चोटिल होने के कारण पिछले दो साल से बिस्तर पर हैं। उनकी व्यथा सुनकर डीसी ने तुरंत पूरी टीम के साथ उनके घर जाकर ललित का हालचाल जानने का फैसला लिया। करीब 25 मिनट की पैदल चढ़ाई चढ़ कर डीसी और टीम ललित के घर पहुंची।
सीएमओ ने ललित का स्वास्थ्य निरीक्षण कर उनके लिए उपयोगी फिजियोथैरेपी एक्सरसाईज बताईं।
डीसी ने अधिकारियों को ललित को सहारा योजना में शामिल करने के लिए घरद्वार पर सारी औपचारिकताएं पूरी करने और अपंगता पेंशन के लिए तुरंत मामला बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने ललित व परिवार को प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
‘भला हो जयरामा रा’
सीएम की मदद से गदगद सूरजमणि की मां लक्ष्मी देवी और ललित कुमार के पूरे परिवार सहित संपूर्ण क्षेत्र के लोगों ने एकस्वर में मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर का आभार जताया।
ललित के चाचा नागचंद वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की मदद से उनके परिवार को बड़ा संबल और सहारा मिला है। बकौल नागचंद ‘‘भला हो जयरामा रा, सरकारी मदद से ललित के ईलाज के खर्चे निकल जाएंगे, डॉक्टरों की निगरानी से स्वास्थ्य की ठीक देखभाल हो जाएगी, हम सीएम साब के बड़े शुक्रगुजार हैं।’
वहीं सूरजमणि की मां लक्ष्मी देवी ने मुख्यमंत्री की ओर से मिली मदद के लिए दिल से उनका आभार जताया है।
रविवार को घोषणा, सोमवार को धनराशि जारी
मुख्यमंत्री ने रविवार को सूरजमणि को एक लाख रुपये देने की घोषणा की थी। सोमवार को यह धनराशि जारी भी कर दी गई है। ऐसी फौरी कार्रवाई से क्षेत्र के लोग बारंबार सीएम का आभार जता रहे हैं।