मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर करेंगे सुन्दरनगर व नाचन क्षेत्र में करोड़ों रूपये की योजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास

मण्डी, 28 जुलाई ।   मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर 29 व 30 जुलाई को सुन्दरनगर तथा नाचन विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपये की परियोजनाओं के उद्घाटन तथा षिलान्यास करेंगे । मुख्यमंत्री दोपहर बाद सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के निहरी में राजकीय महाविद्यालय निहरी के भवन का उद्घाटन, सलापड़-तत्तापानी सड़क के विस्तारीकरण कार्य की आधारषिला, राजकीय वरिष्ठ पाठषाला दोगरी के भवन की आधारषिला, निहरी-बलग सडक़ का उदघाटन तथा रोहंाड़ा,पौडाकोठी, डुमटबैहली पेयजल योजना की आधारषिला रखेंगे। इसके बाद निहरी में जनसभा को सबोधित करेंगे।
   सायं 4ः00 बजे मुख्यमंत्री जैदेवी में 33 केवी विद्युत सब स्टेषन का उद्घाटन, बैहली, पेयजल योजना बैहली, माहदेव व नेरीकांगर पेयजल योजना की आधारषिला  रखेंगे। जल जीवन मिषन के अन्तर्गत चौक, महादेव, अपर बैहली, चांबी, पलौहटा, जैदेवी व भलाणा पंचायतों के लिए उठाउ पेयजल योजना की आधारषिला,  घीडी, भलाणा, जैदेवी, चांबी पेयजल योजना की आधारषिला, छनेरी,नैहरा, पलौहटा के लिए उठाउ पेयजल योजना का उद्घाटन, नाबार्ड के अन्तर्गत बीबीएमबी कलौनी से सुसन सड़क का उद्घाटन,
जैदेवी विश्राम गृह में अतिरिक्त आवास की आधारषिला तथा घांघल खड्ड पर सकराह में भराडी माता मंदिर से बीबीएमबी कलौनी सुन्दरनगर तक जीप योग्य पुल की आधारषिला रखेंगे। इसके बाद सायं बीबीएमबी सुकेत सदन में लोगों की षिकायतें सुनेंगे ।
  30 जुलाई को मुख्यमंत्री प्रातः बीबीएमबी सुकेत सदन में प्रेस कॉन्फ्रैंस करेंगे। उसके बाद सुन्दरनगर के किसान प्रषिक्षण केन्द्र तथा संयुक्त निदेषक तकनीकी षिक्षा के आवास की आधारषिला,  उठाउ पेयजल योजना कलौहड का उद्घाटन तथा उठाउ पेयजल योजना चमुखा-नालनी एवं धारन्डा की आधारषिला रखेंगे।  इसके उपरान्त मुख्यमंत्री पंचायती राज व नगर परिषद संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ सुन्दरनगर के कृषि प्रषिक्षण केन्द्र के सामुदायिक भवन में बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर बाद एचपीएमसी जडोल के विक्रय केन्द्र तथा चुरड, चमुखा, बायला उठाउ पेयजल योजना का उद्घाटन, टाली में पेयजल योजना की आधारषिला, लुंधा, समौण, जदरौण, बैह की धार पेयजल योजना की आधारषिला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डैहर का उद्घाटन, सलापड़-सेरी कोठी सड़क का उदघाटन, कांगू-मंझखेतर सड़क का उदघाटन, सम्पर्क सड़क  धवाल का उद्घाटन करेंगे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठषाला तलेली की आधारषिला, स्योगी, सतराहन उठाउ पेयजल योजना का उद्घाटन, डैहर व उसके साथ लगते क्षेत्र के लिए उठाउ पेयजल योजना का षिलान्यास, भंतरेहड़ उठाउ पेयजल योजना के सुधारीकरण कार्य की आधारषिला रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *