सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार चंडीगढ़ कार्यालय की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नटराज सांस्कृतिक कला मंच घुमारवी के कलाकारों ने संतोषी आईटीआई घुमारवीं में कार्यकम पेश किया । मंच की अध्यक्ष फूलां चंदेल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कलाकारों ने गीत, संगीत एवं नुकड़ नाटकों के माध्यम से गत 75 वर्षों में देश व प्रदेश में हुए विकास कार्यों का बखान किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल ओ पी शर्मा, ने की कार्यक्रम में प्रशिक्षक अंकित ठाकुर बविता, दलवीर सिंह सुनीता निशा व किशन आदि उपस्थित थे । नुकड़ नाटक में कलाकारों ने स्थानीय बोली में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी । कलाकारों ने आजादी से पहले देश व प्रदेश में कितना विकास था तथा आजादी के बाद जब देश में लोकतंत्र की स्थापना तथा कलाकारों में देवराज लखनपाल, प्रकाश चंद शर्मा, कौशल्या देवी, रीमा देवी, पूजा, नील कमल, अमित कुमार, कुमारी रितु रामलाल पाठक शामिल थे ।