खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री राजेंद्र गर्ग ने आज विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं के गांव कोठी, लोहट,ढगवाण में लोगों की जन समस्याओं को सुना तथा अधिकतर समस्यओं का निवारण मौके पर किया ।
उन्होंने कहा कि घुमारवीं क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्या को हमेशा के लिए दूर करने के लिए सतलुज नदी से 53 करोड़ रुपए से उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य 60 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है इस योजना के अंतर्गत मैहरन धार के तयून मे 8 लाख लीटर तथा लदरौर में 4 लाख लीटर क्षमता के भंडारण टैंक बनाए जा चुके हैं । इस पेयजल योजना से विधानसभा क्षेत्र की पानी की विभिन्न स्कीमों से जोड़कर क्षेत्र में पानी की कमी को हमेशा हमेशा के लिए दूर कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं क्षेत्र की मुख्य सड़कों का सुधारी कार्य किया जा रहा है तथा घर द्वार के समीप बढ़िया सड़कों का निर्माण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सड़क के निर्माण से क्षेत्र के विकास के नए आयाम खुलते हैं ।उन्होंने कहा कि दधोल से लदरौर सड़क पर 82 करोड रूपए खर्च कर अपग्रेड कार्य लगभग पूर्ण होने वाला है।
उन्होंने कहा कि लोगों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से उप तहसील भराड़ी का दर्जा बढ़ाकर तहसील करवाया । इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को कॉलेज की पढ़ाई घर द्वार पर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से घडालवीं में कॉलेज स्वीकृति करवाकर इसी शैक्षणिक सत्र से कक्षाएं शुरू करवाई । उन्होंने बताया की कॉलेज के भवन के लिए 5 करोड़ रु भी स्वीकृत करवाए । उन्होंने बताया कि कॉलेज खुल जाने से इस क्षेत्र की लड़कियों को घर द्वार पर शिक्षा के अवसर प्रदान हुए है ।
राजेंद्र गर्ग ने कहा कि भराड़ी क्षेत्र के लोगों को वेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए भराड़ी हस्पताल में बिस्तरों की संख्या को 30 से बढ़ाकर 50 कर दिया गया है । 3 लाख 50 रु निचली भराड़ी समुदायिक शैड बनाया गया ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वृद्ध जनों के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन की पात्रता आयु सीमा को घटाकर 80 से 70 वर्ष किया गया और अब 60 वर्ष कर दिया गया है इस निर्णय से प्रदेश के चार लाख से अधिक बुजुर्गों को लाभ प्राप्त हो रहा है।
पेयजल समस्या के हल के लिए पेयजल भंडारण टैंक गांव कोठी के लिए नई पाईप लाइन डालने के निर्देश जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को दिए ।
इस अवसर पर पंचायत समिति के अध्यक्ष रमेश ठाकुर , पंचायत समिति सदस्य रेणूका नड्डा, ग्राम पंचायत लेहड़ी सरेल प्रधान वीना ठाकुर , सेवानिवृत्त एस सी बीआर शर्मा, ग्राम पंचायत उपप्रधान अजय कुमार , उपप्रधान भराड़ी संजू चौधरी वार्ड सदस्य दिव्या दर्शन ,वरिष्ठ कार्यकर्ता लेखराज , बंशी राम , मदन लाल ,लछु राम , राम नाथ शर्मा , बूथ अध्यक्ष राकेश कुमार ,उपस्थित थे