खियुरी के सनी ने बनाया रिकॉर्ड

75 प्रतिशत विकलांगता के उपरांत कश्मीर से कन्याकुमारी तक चलाई कार
नेरचौक, 13 सितंबर:  जिला मंडी के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के गांव खियुरी के सनी ठाकुर ने 75 प्रतिशत विकलांगता के बावजूद  कश्मीर से कन्याकुमारी तक कार ड्राइव कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 4133 किलोमीटर की यह यात्रा मात्र 71 घंटों में पूरी की है। इससे पूर्व भी सनी ठाकुर अपनी कार को ड्राइव कर लंबी यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने लगभग एक वर्ष पूर्व करीब 2546 किलोमीटर की यात्रा कार ड्राइव कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। अभी उन्होंने 4133 किलोमीटर की यात्रा कर एक और नया रिकॉर्ड बनाया लिया है। 27 अगस्त 2022 को मंडी के अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने सनी ठाकुर को हरी झंडी दिखाकर मंडी से रवाना किया। उसके पश्चात सनी ने 29 अगस्त को लेह से अपनी यात्रा आरंभ की तथा जम्मू, मथुरा व नागपुर, इन तीन स्थानों पर विश्राम करके 2 सितंबर को कन्याकुमारी पहुंचकर अपनी यात्रा संपूर्ण की। उनकी इस यात्रा में उनके सहयोगी के रुप में उनके मित्र अजय ठाकुर उनके साथ रहे। 2 सितंबर को कन्याकुमारी पहुंचने के पश्चात केरला के कोची में वहां के प्रशासन ने सनी ठाकुर को 6 सितंबर को सम्मानित भी किया तथा एक प्रेरणा स्त्रोत स्वरूप उन्हें स्थानीय मीडिया में प्रदर्शित भी किया। सनी ठाकुर को कोच्चि मेरिन उत्पाद के सचिव आई एफ एस केएस प्रदीप और एर्नाकुलम के अतिरिक्त जिला कलेक्टर आईएएस एस शाहजहां ने सम्मानित किया। इसके पश्चात दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की डीसीपी तनु शर्मा ने सनी ठाकुर को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 13 सितंबर को सनी ठाकुर के घर पहुंचने पर देवभूमि युवक मंडल खियुरी और स्थानीय ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सनी ठाकुर ने अपनी यात्रा का मकसद हिमाचल प्रदेश में पैरा स्पोर्ट्स को प्रदेश सरकार द्वारा प्रमोट करने पर बल देना है। इसके अलावा उनका एक अन्य मकसद हिमाचल प्रदेश व देश को प्लास्टिक फ्री बनाना भी है। सनी ठाकुर ने बताया है कि उन्होंने अपने पिता सूरज सिंह ठाकुर की प्रेरणा से ही इस यात्रा को संपूर्ण किया है। तथा परिवार व दोस्तों की स्पौंसरशिप से सफल बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *