वार्षिक समारोह में बल्ह के विधायक ने नमाजे मेधावी विद्यार्थी

70 लाख से निर्मित भवन का भी किया उद्घाटन

नेरचौक 13 सितंबर (हरीश) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी और जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा विशेष रूप से शामिल हुए मुख्य अतिथि का स्कूल पहुंचने पर स्थानीय लोगों और बच्चों ने जोरदार स्वागत किया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया उपरांत उसके प्रधानाचार्य निशा गुप्ता ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर स्कूल की उपलब्धियों एवं गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया स्कूली बच्चों द्वारा  प्रेरणादायक व मनोरंजक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर सभी को आनंदित किया विधायक इंदर सिंह गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता और संरचनात्मक ढांचे को और बेहतर बनाने के लिए बेहतर से बेहतर प्रयास कर रही है जिस कारण सरकारी स्कूलों में पढ़ने वालों की संख्या में  लगातार वृद्धि हो रही है उन्होंने एकेडमिक और स्पोर्ट्स में हिस्सा लेकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया उन्होंने कार्यक्रम के दौरान संस्कृति प्रस्तुतियां पेश करने वाले छात्र छात्राओं को अपनी ऐच्छिक निधि से ₹11000 देने की घोषणा की साथ ही  स्कूल की चारदीवारी और मैदान के सुधार के लिए ₹ डेढ़ लाख देने की घोषणा की इस अवसर पर स्थानीय पंचायत के प्रधान पन्नालाल एसएमसी के प्रधान सागर चंद भाजपा महामंत्री रणबीर सिपहिया और कुलदीप ठाकुर लोक निर्माण विभाग के एक्स ई प्रदीपठाकुर एसडीओ भूपेंद्र नायक कनिष्ठ अभियंता चमन सकलानी तथा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बीआर कौंडल सेवानिवृत्त एसडीओ प्रभु राम इंजीनियर परशराम पूर्ण चंद्र अटल सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति और बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।

एकेडमिक व  स्पोर्ट्स में बेहतर प्रदर्शन करने वाले  छात्र छात्राएं किए सम्मानित
           राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारा में आयोजित वार्षिक वितरण समारोह वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में एकेडमिक व स्पोर्ट्स में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया  स्मृति चिन्ह हासिल करने वाले रितिक आदित्य ध्रुव आदित्य आदित्य चंदन विशाल पियूष पुष्पराज रजत श्वेता दिव्या स्नेहा याचना आरुषि गीतांजलि वंशिका पल्लवी दयाल नायक अनमोल अटल  शिवम चौधरी अकाश कुमार सुमित अभिषेक चिराग दिव्यांश राणा दीक्षित शिवम तरुण कुमार अक्षरा भूमिका आस्था संगीता चौहान सिमरन सेजल वालिया संगीता सरिता अटल मीनाक्षी

 आस्था मैक्सी किरण कुमारी नव्या अनन्या पलक आरुषि अर्पणा मधु आशा दिव्या वर्मा पल्लवी स्नेहा दिव्यांशी रितिक आदि।
स्कूल भवन का किया उद्घाटन
                  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लगभग 70 लाख रुपए की लागत से तैयार एक भवन का भी उद्घाटन बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने किया भवन का उद्घाटन विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया और लोक निर्माण विभाग की पूरी टीम ने   मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ व हार पहनाकर जोरदार स्वागत किया इस भवन के निर्माण से स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं बेहतर ढंग से पढ़ाई कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *