नेर चौक 14 सितम्बर 


 राजकीय डिग्री महाविद्यालय रिवालसर में हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  प्राचार्य डॉ जे. पी. सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर महाविद्यालय में हिंदी विभाग की ओर से अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें सुलेख, नारा लेखन, भाषण, कविता पाठ तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।उपर्युक्त प्रतियोगिता में विजेता छात्रों में  -कविता पाठ में प्रथम- सुमन, द्वितीय- प्रीति, तृतीय- दिनेश और भाषण में प्रथम-सुमन, द्वितीय- दीक्षा, तृतीय- यशपाल, हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में  प्रथम- प्रीति, द्वितीय-यामिनी और डिम्पल, तृतीय- प्रियंका, नारा लेखन में प्रथम-रक्षा, द्वितीय – सरिता, तृतीय- काजल, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम- सरिता व अनु, द्वितीय- प्रीति व डिम्पल, तृतीय- यशपाल व रवि की टीम विजेता रही। उपर्युक्त समस्त प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉक्टर रितेश वर्मा , प्रो. अंजली परमार तथा प्रो. यश पाल ने अपने ज्ञान और अनुभव से विजेताओं के परिणाम निकाले । कार्यक्रम में हिंदी के सहायक आचार्य कुलदीप कुमार ने मंच का संचालन किया साथ ही अपने अभिभाषण में आज़ादी के अमृत महोत्सव में ‘हिंदी राजभाषा, राष्ट्र भाषा के रूप में अपने विचार रखें । समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य  ने हिंदी के महत्व पर और उपयोगिता पर अपने बहुमूल्य विचार रखे। साथ ही हिंदी दिवस के सफल आयोजन के लिए हिंदी विभाग और प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य अतिथि के साथ महाविद्यालय के अन्य आचार्यवर्ग जिनमें डॉक्टर विवेक कपूर, डॉक्टर ओ. पी. ठाकुर, प्रो. मनोज कुमार, डॉक्टर ब्रजनंदन कपूर,  सुशीला कुमारी तथा ग़ैरशिक्षक  वर्ग और समस्त छात्रों ने अहम भूमिका निभाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *