आर्मी ट्रेनिंग कमान शिमला में अलंकरण समारोह आयोजित किया गया।

मेजर खेंम सिंह ठाकुर  के सीने पर लगा एक और तगमा
15 अगस्त 2022 को हुआ था प्रशस्ति  पत्र के लिए चयन। 
देश भर में 243 प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालो में मेजर खेंम सिंह ठाकुर एकमात्र सेवानिवृत अधिकारी।
नेरचौक 17 सितंबर 
आर्मी ट्रेनिंग कमान शिमला में अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। इस में जिला मण्डी के मेजर खेंम सिंह ठाकुर के सीने पर एक और तगमा लग गया है।
यह मेडल उन्हें लेफ्टिनेंट जनरल एस एस माहाल एवीएसएम वीएसएम जीओसी इन आर्मी ट्रेनिंग कमांडेंट (Lt Gen SS MAHAL AVSM, VSM, GOC-IN-C ARMY TRAINING COMMAND)  की ओर से  ब्रिगेडियर आर सिहाग, ब्रिगेडियर एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा प्रदान किया गया।
बता दें कि मेजर खेंम सिंह ठाकुर वर्तमान में आर्मी कैंटीन मण्डी में बतौर मैनेजर कार्यरत हैं। ये ऐसे पहले मैनेजर है जिन्हे दूसरी बार इस सम्मान से नवाजा गया है। मेजर द्वारा दो साल के एक छोटे से कार्यकाल में सेवारत/ सेवानिवृत सैनिकों, वीर नारियों तथा उनके परिवारों को घर द्वार सीएसडी की अच्छी  सुविधा उपलब्ध करवाने, सीएसडी कैंटीन का रेनोवेशन करने, कैंटीन का डिजिटलाइजेशन तथा अन्य बहुत से कार्य करके किए जो पिछले लगभग 40 वषों से लोग इंतजार कर रहे थे। मेजर का कहना है कि वे  जब जिला मण्डी में कमांडेंट होम गार्ड्स तथा अग्निशमन विभाग के पद पर कार्यरत थे तब उन्होंने  कार्ड धारकों को हो रही कठनाइयों को देखा था और ठाना  कि एक दिन वे इन लगभग 10000 सैनिक परिवारों की सेवा हेतु सीएसडी कैंटीन मण्डी में बतौर मैनेजर आकर इनकी सेवा करूंगा।
कमांडेंट होम गार्ड्स तथा अग्निशमन विभाग के पद पर रहते हुए उन्हें 09 वर्ष के कार्यकाल में उन्हें उनकी मेहनत, कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी तथा लग्न से कार्य करने के लिए 08 बार प्रशंसा पत्र प्रदान किए जा चुके है। उन्होंने कमांडेंट के पद से त्यागपत्र देकर सीएसडी कैंटीन मण्डी में आकर सैनिकों, वीर नारियों तथा उनके परिवारों की सेवा में समर्पित हो गए।
लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर तथा एयर वाइस मार्शल एमके गुलेरिया जो मण्डी जिला से ही सम्बन्धित है उन्होंने सीएसडी में हुए बदलाव के लिए पहले ही मेजर की पीठ थपथपाई है। जिला मण्डी के लगभग 10000 सैनिक परिवार मेजर की कार्य प्रणाली से बहुत खुश है। मेजर खेंम सिंह ठाकुर ने यह प्रशस्ति पत्र जिला मण्डी के सभी सैनिकों, वीर नारियों तथा उनके परिवारों को समर्पित किया है।
मेजर कहते है कि अभी बहुत काम करना बाकी है। वे देश, देशवासियों तथा सैनिक परिवारों की सेवा हेतु हमेशा तत्पर रहते है बस आप सभी का प्यार, मार्गदर्शन तथा सहयोग मिलता रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *