नेरचौक 23 सितंबर
राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला मुंदडू में 26 वी में खंड स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक बल्ह इंद्र सिंह गांधी द्वारा किया गया खंड स्तर की इस खेलकूद प्रतियोगिता में 12 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र एवं छात्राएं भाग ले रहे है खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित एवं मार्च पास्ट की सलामी देते हुए किया राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला मुंदडू के केंद्रीय मुख्य शिक्षक दुर्गा प्रसाद ने मुख्य अतिथि को शॉल टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान करते हुए स्कूल की उपलब्धियों एवं कुछ समस्याओं से अवगत करवाया और बच्चों को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया कार्यक्रम में उपस्थित पी टी एफ बल्ह के प्रधान हरेंद्र ठाकुर एवं बी ई ई ओ कुंता ठाकुर ने भी अपने संबोधन में मुख्य अतिथि का स्वागत और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अभिनंदन किया विधायक इंद्र सिंह गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है बच्चों के सर्वांगीण विकास को देखते हुए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी महत्व दिया जा रहा है स्कूलों में खेलों का आयोजन होने से बच्चों की प्रतिभा उभरकर सामने आती है और बच्चे अपनी प्रतिभा का देश प्रदेश में नाम कमा कर अपना उज्जवल भविष्य बना पाते हैं प्रदेश सरकार द्वारा खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 5% कोटे कोटे का भी प्रावधान किया है विधायक द्वारा मार्च पास्ट में प्रथम स्थान करने प्राप्त करने वाले कुम्मी स्कूल द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मुंदडू स्कूल व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भंगरोटू स्कूल के प्रति भागी खिलाड़ी छात्र छात्राओं को ट्रॉफी भेंट कर पुरस्कृत किया उन्होंने स्कूल में होने वाले सुधार कार्यों के लिए ₹100000 और अपनी ऐच्छिक निधि से ₹11000 देने की घोषणा की इस अवसर पर बी ई ई ओ कुंता ठाकुर पी टी एफ बल्ह के प्रधान हरेंद्र ठाकुर स्थानीय पंचायत की प्रधान सीमा देवी उपप्रधान कश्मीर सिंह ठाकुर श्याम लाल बालकराम यशवंत ठाकुर सहित राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त कर चुकी शिक्षिका कृष्णा चौधरी भी मौजूद रही।